रायपुर: कोरोना संक्रमण के मुद्दे को लेकर आज सभी ज़िलों में बीजेपी ने प्रेस कांफ्रेस की है, रायपुर मे बीजेपी नेता व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सरकार आरोप-प्रत्यारोप लगा रही है, उन्होंने कहा कि सरकार विपक्ष को साथ लेकर चले, सरकार विपक्ष के सुझाव को नहीं मानती। सरकार रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी को पूरी करे। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि लोगों को आयुष्मान योजना और खूबचंद बघेल योजना का फ़ायदा नहीं मिल रहा है।
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने राजधानी अस्पताल में 6 लोगों की मौत के मामले पर बयान देते हुए कहा कि घटना के लिए ज़िम्मेदार राज्य सरकार है, निजी अस्पतालों के लिए नियम होने चाहिए, सत्तापक्ष के एक ताकतवर आदमी का हाथ है, इसलिए सरकार कुछ नहीं कर रही है।
अंबिकापुर में रेणुका सिंह ने सोमवार को बीजेपी की वर्चुअल प्रेस कांफ्रेस के दौरान कहा है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना के स्थिति के लिए सीएम भूपेश बघेल और स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव जिम्मेदार हैं। दोनों के बीच राजनीतिक खींचतान का नतीजा है। छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति बेकाबू हो गया है। केंद्र सरकार मदद के लिए तैयार, केंद्र सरकार फंड देने में कोई कमी नहीं कर रही।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 5 लाख 44 हजार 840 तक पहुंच चुका है और 5908 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। कल भी प्रदेश में 12345 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई थी और 170 मरीजों की मौत हो गई थी। हालांकि कल रिकवरी रेट में उछाल देखने को मिला, 14075 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे। छत्तीसगढ़ में अब तक 4 लाख 10 हजार 913 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1,28,019 हो गई है।