वाराणसी में कोविड से बिगड़े हालात को लेकर पीएम मोदी करेंगे बैठक,कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे उच्च अधिकारी, स्थानीय प्रशासन और डॉक्टर होंगे शामिल

नई दिल्ली : देश में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है और हर दिन लाखों मामले सामने आ रहे हैं। वहीं कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ा है। शनिवार को देश में कोरोना के 2.34 लाख से ज्यादा मामले सामने आए, जो अबतक का सर्वाधिक आंकड़ा है। यही नहीं कई राज्य ऐसे हैं, जहां ऑक्सीजन और वैक्सीन की कमी देखी जा रही है। दूसरी ओर कुंभ मेले में भी कई साधु-संत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच इसकी दवा रेमडेसिविर की चोरी की भी खबरें सामने आ रही हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कोरोना के बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी आज एक बैठक करेंगे।

वाराणसी में कोरोना की स्थिति को लेकर पीएम मोदी की बैठक आज
प्रधानमंत्री नरेंद मोदी आज एक बैठक करेंगे, जिसमें वाराणसी में कोरोना से बिगड़े हालात को लेकर चर्चा की जाएगी।  इस बैठक वाराणसी में कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे उच्च अधिकारी, स्थानीय प्रशासन और डॉक्टर शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *