विपुल कनैया, राजनांदगांव: कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा को आज दिग्विजय स्टेडियम स्थित डिस्ट्रिक वार रूम (कंट्रोल रूम) में आईबी ग्रुप के संचालक अंजुम अल्वी ने कोविड-19 के उपचार के लिए 80 रैमडिसिविर इंजेक्शन सौंपा।
कलेक्टर वर्मा ने कहा कि कोविड-19 के इस कठिन समय में औद्योगिक प्रतिष्ठान एवं स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग महत्वपूर्ण है। रैमडिसिविर इंजेक्शन मिलने पर कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के इलाज मेें गति आयेगी।
वही आईबी ग्रुप के संचालक अंजुम अल्वी ने कहा कि आगे भी जैसी ही रैमडिसिविर इंजेक्शन उपलब्ध होगा, तो वे सहयोग करेंगे। मानवता की सेवा के लिए और कोई मदद हो तो देना चाहेंगे। रैमडिसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराने में प्रेमचंद गोलछा कंपनी के अशोक गोलछा ने सहयोग दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अजीत वंसत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, सहायक औषधि नियंत्रक संजय सिंह झाड़ेकर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।