विपुल कनैया, राजनांदगांव: राजनांदगाँव जिले के डोंगरगांव ब्लॉक से दिल दहला देने वाली तस्वीरे सामने आई जिसमे कोविड से मृत व्यक्तियों के शव को नगर पंचायत के कचरा फेकने वाले वाहन से ले जाया जा रहा था।वही दो सगी बहनों सहित 3 लोगों की कोविड से मौत हो जाने के कारण पूरा डोंगरगांव ब्लॉक सहम गया।
राजनांदगाँव जिला मुख्यालय से महज 25 किलोमीटर दूर डोंगरगांव कोविड केयर सेंटर में दो सगी बहनों सहित तीन लोगों की मौत कोविड पॉजिटिव होने के कारण भर्ती रहने पर पर्याप्त ऑक्सीजन नही मिलने के कारण हुई।वही डोंगरगांव के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक और व्यक्ति की ऑक्सीजन नही मिलने के कारण मौत हुई,वह भी कोविड पॉजिटिव था।कुल 4 लोगों की मौत की खबर से समूचा डोंगरगांव ब्लॉक सहम गया।वहीं मृतक शवों को नगर पंचायत के कचरा फेकने वाले वाहन से ले जाया गया।वही डोंगरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बीएमओ ने अपने आप को अपने की घर मे होम आइसोलेट कर लिया,और जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ा। जबकि बीएमओ की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।
पूरे मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है,की कोविड के मरीजो को ऑक्सीजन लेबल बहुत कम था,साथ ही दो सगी बहनों सहित 3 लोगों की मौत कोविड केयर सेंटर में हुई है।जबकि चौथी मौत के जानकारी नही होने की बात कही।बीएमओ के होमआसोलेट होने पर कहा की बीएमओ का एच बी 7 ग्राम होने के कारण वह घर पर ही है।