रायपुर । रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा एवं छाया विधायक कन्हैया अग्रवाल ने आज मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भेंटकर प्रदेश में व्यापारिक गतिविधि को लेकर चर्चा की …व्यापार जगत में लगातार बंद से हज़ारों व्यापारी प्रभावित हुए हैं।, इन व्यापारियों ने समय समय पर लॉकडाउन के दौरान शासन प्रशासन के साथ सहयोग किया है ..बंद से व्यापारियों की भी कमर टूटने लगी है तथा सामग्री की आपूर्ति भी बाधित हो रही है।..मुख्यमंत्री ने सारी बातों को गंभीरता से सुना और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए कहा कि गाइडलाईन के अनुरूप स्वीकृत बाज़ारों को खुलवाने के लिए संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर आदेशित करेंगे …उन्होंने कहा की राज्य में किसी व्यापारी को परेशान नही होने देंगे ।
कुलदीप जुनेजा एवं कन्हैया अग्रवाल ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए सभी व्यापारियों से भी निवेदन किया है कि बाज़ार खुलने पर व्यापारी फिजिकल डिस्टेंस को सुनिश्चित करते हुए अपनी अपनी दुकानों में मास्क पहनना अनिवार्य रखें और सेनिटाइजर या साबुन पानी का अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करें ।