नई दिल्ली : कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई को तेज करने के लिए भारत देश में चार दिवसीय ‘टीका उत्सव’ मनाएगा। यह उत्सव रविवार यानी आज से शुरू होकर बुधवार (14 अप्रैल) तक जारी रहेगा। टीका उत्सव का उद्देश्य इस घातक संक्रामक बीमारी के खिलाफ अधिकतम पात्र लोगों को टीका लगाना है। बता दें, टीका उत्सव का आह्वान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत के दौरान किया, जहां उन्होंने देश में चल रहे टीकाकरण अभियान पर कोविड- 19 की स्थिति पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में कहा, ज्योतिबा फुले की जयंती 11 अप्रैल को है और 14 अप्रैल को बाबा साहेब की जयंती है। क्या हम ‘टीका उत्सव’ का आयोजन कर सकते हैं और ‘टीका उत्सव’ का माहौल बना सकते हैं? उन्होंने आगे कहा, ‘हमें एक विशेष अभियान के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों का टीकाकरण करना चाहिए और इस दौरान हमारी कोशिश होनी चाहिए कि हम शून्य अपव्यय करें। यदि टीका उत्सव के दौरान चार दिनों में शून्य अपव्यय होता है, तो यह हमारी टीकाकरण क्षमता को और बढ़ाएगा।’
विपक्ष ने की आलोचना…
एक और जहां प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों ने इस उत्सव के लिए अपना पूरा समर्थन देते हुए सभी पात्र लाभार्थियों से अपील की कि वे चार दिनों में खुद का टीकाकरण कराएं, वहीं विपक्षी दल के नेताओं ने इसकी आलोचना की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि देश में वैक्सीन की कमी एक गंभीर मुद्दा है, न कि कोई त्यौहार। उन्होंने ट्वीट किया, ‘बढ़ते कोरोना संकट के बीच, टीकों की कमी एक बहुत गंभीर मुद्दा है और उत्सव नहीं।’
टीकों की कमी…
यहां ध्यान देने वाली बात है कि देश में यह उत्सव कोरोना वैक्सीन की कमी के दावों के बीच मनाया जा रहा है। महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और झारखंड सहित कई राज्यों ने कहा है कि वे टीकों की खुराक की कमी के कारण टीकाकरण अभियान को जारी रखने में सक्षम नहीं होंगे। हालांकि, केंद्र ने इन दावों को खारिज कर दिया और कहा कि सभी राज्यों को पर्याप्त मात्रा में टीके आवंटित किए गए हैं और आने वाले दिनों में और अधिक आपूर्ति की जाएगी।
85 दिनों में 100 मिलियन खुराक देने वाले देशों में भारत सबसे आगे
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि भारत 85 दिनों में 100 मिलियन खुराक देने वाले देशों में सबसे आगे है। शनिवार शाम तक देश में प्रशासित कोविड-19 वैक्सीन खुराक की संचयी संख्या 10 करोड़ 12 लाख 84 हजार 282 है। मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि विश्व स्तर पर दैनिक खुराक की संख्या के संदर्भ में, भारत औसत 38 लाख 93 हजार 288 खुराक के साथ शीर्ष पर बना हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 वैक्सीन की 10 करोड़ खुराकें देने में अमेरिका को 89 दिन लगे, जबकि चीन को 102 दिन लगे।