जगदलपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर हुए नक्सली हमले पर जगदलपुर में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर नक्सलियों ने बड़ा हमला किया है. घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने बीजापुर में सुरक्षाबलों के 22 जवान शहीद कर दिए. एक जवान अब भी लापता है. जानकारी के मुताबिक, 200 से 300 नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया. सुरक्षाबलों के जवान नक्सली कमांडर हिडमा को पकड़ने गए थे. लेकिन घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने तीन तरीकों से जवानों पर हमला बोल दिया. नक्सलियों ने गोलियां भी चलाईं, रॉकेट लॉन्चर भी छोड़े और नुकीले हथियारों से भी हमला किया. एक जवान का तो नक्सलियों ने हाथ भी काट डाला और फिर उसे मार दिया.
वहीं एक जवान अब तक लापता था लापता जवान नक्सलियों के पास सुरक्षित है, जवान पूरी तरह सुरक्षित और नक्सलियों ने कहा उसे नुकसान नहीं पहुंचाएंगे, CRPF के लापता जवान राकेश्वर सिंह मनहास के बारे में नक्सलियों ने मीडिया को फ़ोन कर इसकी जानकारी दी है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज सुबह जगदलपुर पहुंच गए है, उन्होंने जगदलपुर में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है, उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद है, इसके बाद यहां एक बड़ी हाई लेवल मीटिंग की , जिसमें नक्सलियों के सफाए के लिए बड़ी रणनीति बनेगी। गृहमंत्री ने कहा कि इस लड़ाई को हम अंजाम तक पहुंचाएंगे, जवानों को बहा खून व्यर्थ नहीं जाएगा।
Chhattisgarh: Union Home Minister Amit Shah and CM Bhupesh Baghel hold a meeting with top officials in Jagdalpur, over the naxal attack in which 14 security personnel lost their lives. pic.twitter.com/sF5FPp4Hr8
— ANI (@ANI) April 5, 2021
लापता जवान की पत्नी ने भी नक्सलियों से अपील की है कि वे जवान को कोई नुकसान न पहुंचाएं, राकेश्वर सिंह मनहास जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं नक्सलियों ने एक पत्र भी भेजा है, और कहा कि वे जवान को बिना नुकसान पहुंचाए जल्द रिहा कर देंगे।