न्यूयॉर्क : ब्रुकलिन की फुटवियर कंपनी एमएससीएचएफ (MSCHF) इस वक्त सुर्खियों में बनी हुई है। दरअसल, इस कंपनी ने शैतान शूज नाम का एक जूता बनाया है, जिसकी सिर्फ 666 जोड़ियां ही तैयार की गईं। इस बीच मशहूर फुटवियर कंपनी नाइकी ने दावा किया है कि इस शैतान शूज को बनाने के लिए इंसान के खून का भी इस्तेमाल किया गया। साथ ही, एमएससीएचएफ के खिलाफ केस भी ठोक दिया है।
29 मार्च को लॉन्च हुआ शैतान शूज
जानकारी के मुताबिक, एमएससीएचएफ ने शैतान शूज 29 मार्च को लॉन्च किए। फिलहाल, इन जूतों की 666 जोड़ी ही तैयार की गईं, जिनकी कीमत 1018 रुपये रखी गई है। भारतीय करेंसी में यह रकम करीब 75 हजार रुपये होती है। फिलहाल, सोशल मीडिया पर इन जूतों की काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। माना जा रहा है कि ये जूते नाइकी के ‘एयर मैक्स 97’ से प्रेरित होकर तैयार किए गए।