वाशिंगटन : अमेरिका में कैलिफोर्निया की अदालत ने एक भारतीय दीपांशु खेर को दो साल कैद की सजा सुनाई है। जानकारी के मुताबिक, खेर को नौकरी से निकाले जाने के बाद कंपनी के सर्वर तक पहुंच बनाने और माइक्रोसॉफ्ट के करीब 1200 यूजर्स के अकाउंट हटाने के दोषी माना गया है।
दीपांशु खेर को दो साल की जेल और 5.67 लाख डॉलर का जुर्माना…
दीपांशु खेर को 11 जनवरी 2021 को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वह भारत से अमेरिका लौटा था। खेर को उसके खिलाफ लंबित वारंट के बारे में जानकारी नहीं थी। अमेरिका के कार्यवाहक अटॉर्नी रैंडी ग्रॉसमैन ने बताया कि यह क्षति पहुंचाने का काम कंपनी के लिए विनाशकारी था।
अमेेरिकी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की जज मर्लिन हफ ने फैसला सुनाते हुए रेखांकित किया कि खेर ने जानबूझकर कंपनी पर जटिल हमला किया जो पूर्व नियोजित था और बदले की भावना से किया गया। अदालत ने खेर को दो साल कैद की सजा सुनाने के साथ ही तीन साल अतिरिक्त निगरानी में रखने और उसकी वजह से कंपनी को हुए 5,67,084 डॉलर के नुकसान की क्षतिपूर्ति करने का भी आदेश दिया है।