बेटे ने क्राइम पेट्रोल देखकर रची हत्या की साजिश…पुलिस ने मां को दिया मदर इंडिया का दर्जा

कानपुर : यूपी के कानपुर में दो दोस्तों ने फिरौती के लिए घर बुलाकर मशीनमैन की बांके से गला काट कर हत्या कर दी। उसी की बाइक से शव ले जाकर बिधनू में रिंद नदी के किनारे ठिकाने लगा दिया। पुलिस ने तीन घंटे के अंदर वारदात का खुलासा कर दोनों दोस्तों को गिरफ्तार किया। विनय की हत्या के खुलासे में आरोपी शैलेश की वृद्ध मां शीला देवी की अहम भूमिका रही।

बेटे की करतूत खोलने पर पुलिस ने उन्हें मदर इंडिया का दर्जा दिया है। दूसरी ओर पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल देखकर हत्या की साजिश रची। बर्रा थाना प्रभारी हरमीत सिंह ने बताया कि घटना के वक्त शीला देवी पहली मंजिल पर थीं।

नीचे कमरे में शैलेश अपने दोस्त अर्श व विनय के साथ पार्टी कर रहे थे। इसके पास वाले कमरे में पिता सोमनाथ (कम सुनाई, दिखाई देता है) थे। कमरे से चीख पुकार की आवाज से उन्हें लगा कि दोस्तों में झगड़ा हुआ है। इसके बाद शैलेश व अर्श को कंबल में कुछ लपेट कर एक बाइक से जाते देखा।

इस पर वह पास में रहने वाले देवर आनंद के साथ गुजैनी पुलिस चौकी पहुंचीं और घर में अनहोनी की आशंका व्यक्त की। शव को ठिकाने लगाने के बाद शैलेश व अर्श खून से सने कपड़ों को बदलने की फिराक में थे, तभी पुलिस ने घर पर दबिश देकर दोनों को धर दबोचा।

आरोपी फिरौती के लिए विनय के मोबाइल का इस्तेमाल करने वाले थे, जिससे पुलिस ने बरामद कर लिया है। दो अन्य कीपैड मोबाइल भी कब्जे में लिए गए हैं।

अमीर बनने की चाहत में बना…
दोनों कभी मजदूरी तो कभी ड्राइवरी कर अपने खर्च चलाते थे। शैलेश ने बताया कि वह जल्द अमीर बनने के लिए फिरौती की रकम से पान मसाले का व्यापार करना चाहता था। इसी काम के लिए सोमवार को रुपये लेकर उरई जाना था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *