रायपुर : देश में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार बढ़ी है। आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना से मौत का आंकड़ा पेश किया। देश में मौत के आंकड़ों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। वहीं छत्तीसगढ़ चौथे नंबर पर आ गया है। देश में 86% मौत केवल 6 राज्यों में है।
इससे पहले छत्तीसगढ़ छठवें नंबर पर था। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना केस मिलने के आंकड़े भी पेश किए। पिछले 24 घंटे की कोरोना रिपोर्ट स्वास्थ्य मंत्रालय ने पेश किया है। बताया कि देश के 6 राज्यों में 84% कोरोना के केस ज़्यादा है।
स्वास्थ्य मंत्रायल की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना केस मिलने के मामले में फिलहाल छत्तीसगढ़ में राहत है। छत्तीसगढ़ छठवें नंबर से बाहर हो गया है। इससे पहले 6वें नंबर पर आ गया था। वहीं मौत के मामले के साथ-साथ संक्रमित मरीज मिलने के मामले में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है।
छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 24 हजार 153 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 11 हजार 761 मरीज स्वस्थ हुए हैं। छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 8442 हो गई है।