कापसी वनधन केंद्र में निरीक्षण करने पहुचे वन विभाग के अधिकारी।

बिप्लब कुण्डू,पखांजुर:पखांजुर प्रबंध संचालक जिला यूनियन वन मंडल पश्चिम भानुप्रतापपुर ( वन मण्डलाधिकारी )के निर्देशन में कापसी वन धन केंद्र का निरीक्षण करने अनु विभागीय अधिकारी (वन )अशोक दानी व वन परिक्षेत्र अधिकारी कापसी (सामान्य) दिनेश कुमार तिवारी पहुँचे।

इस दौरान वन धन केन्द्र कापसी में महुआ प्रसंस्करण की प्रविधि कार्य का निरीक्षण किया । प्रबंधको की बैठक लेकर वनोपजों के क्रय के विषय मे जानकारी ली गयी । 20 लघु वनोपज समिति के क्रय स्थल का जायजा लिया। वन धन केंद्र के गोदाम में स्टॉक की गिनती कर रिपोर्ट तैयार किये ।अशोक दानी ने प्रबंधको व व कर्मचारियों को संग्राहकों से सुखा महुआ फूल खरीदने को कहा। जिला यूनियन के अंतर्गत वन धन योजना के अन्तर्गत 23 लघु वनोपज केंद्रों से समर्थन मूल्य पर संग्रहण का कार्य किया जा रहा है।

जिसके संग्रहण सीजन में अंतिम तिथि तक संग्रहण किये जाने की समय- सीमा निर्धारित की गई है । जिसमे बायबिडंग, कालामेघ , आंवला बीज रहित ,चरौटा बीज, बेहरा कचरिया,नागरभोथा, धवई फुल, हर्रा वनोपज की क्रय हेतु अंतिम तिथि 30 अप्रेल तक थी अभी बाकी बचे वनोपज आंटी ईमली 10 मई, महुआ फूल 15 मई तक क्रय की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *