नई दिल्ली : कोरोना काल में कई लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा और कई लोगों के वेतन में कटौती हुई। ऐसे में जो लोग नौकरी की तालाश कर रहे हैं, उनके लिए सरकार एक अच्छा मौका लेकर आई है। सरकार को भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) में पूर्णकालिक सदस्य (वित्त एवं निवेश) के पद के लिए कर्मचारी की जरूरत है। इस पद पर वेतन और भत्ते के रूप में आपको मासिक चार लाख रुपये दिए जाएंगे।
इस सरकारी नौकरी से आपको काफी फायदा होगा। अगर आप भी यह नौकरी करना चाहते हैं तो देर न करें, क्योंकि आवेदन करने की अंतिम तिथि चार अप्रैल 2021 है। ध्यान रहे कि इसमें मकान या कार की सुविधा शामिल नहीं होगी।
इतना अनुभव होना अनिवार्य
वित्त मंत्रालय ने इरडा में पूर्णकालिक सदस्य के रिक्त पद के लिए आवेदन मांगे हैं। वित्तीय सेवा विभाग की ओर से निकाले गए विज्ञापन में कहा गया है कि आवेदक के पास वित्त एवं निवेश क्षेत्र का कम से कम 25 साल का अनुभव होना चाहिए और इसमें से न्यूनतम तीन साल का अनुभव वरिष्ठ स्तर पर होना चाहिए। विभाग ने कहा कि आवेदक रिजर्व बैंक या अन्य वित्तीय संस्थानों या नियामकीय प्राधिकरणों में कम से कम मख्य महाप्रबंधक स्तर का अधिकारी होना चाहिए।
विभाग ने कहा है कि आवेदन की अंतिम तिथि तक आवेदक का कम से कम दो साल का सेवाकाल शेष होना चाहिए। यानी इस तिथि तक आवेदक की उम्र 60 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। पूर्णकालिक सदस्य का कार्यकाल बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण अधिनियम के अनुरूप होगा। कोई भी व्यक्ति 62 साल से अधिक की आयु तक पूर्णकालिक सदस्य के पद पर नहीं रह सकता।
इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की 10 सदस्यीय टीम है। अध्यक्ष के साथ इसमें पांच फुल टाइम सदस्य और चार पार्ट टाइम सदस्य होते हैं, जो सरकार द्वारा नियुक्त किए जाते हैं।