रायपुर । विधानसभा रोड़ स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी आश्रम शांति सरोवर में 85वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती के उपलक्ष्य में महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन रखा गया है। सात दिन चलने वाले इस मोहोत्सव का उदघाटन विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, रश्मि देवी संसदीय सचिव, प्रेम साय सिंग शिक्षा मंत्री, शैलेश पांडे बिलासपुर विधायक, तथा ब्रह्माकुमारी संस्था की क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी कमला दीदी ने दीप प्रज्वलित कर की। सात दिन चलने वाले इस मोहोत्सव मे प्रमुख आकर्षणों में आपको बोहोत सारी अद्भुत झांकियां देखने को मिलेगी जिसमे आप एक ही स्थान बारह ज्योतिर्लिंगों का दर्शन कर सकेंगे तथा शिव दर्शन आध्यात्मिक प्रदर्शनी, चालीस फ़ीट ऊंचा शिवलिंग, स्वर्णिम युग दर्शन झांकी, तथा तनावमुक्ति राजयोग शिविर मुख्य है। झांकी देखने के लिए प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क है, सोमवार, दिनांक-8 मार्च से रविवार, 14 मार्च,2021तक चलने वाली इस झांकी को देखने का समय प्रतिदिन शाम को 6 से 9 बजे तक रखा गया है। महाशिवरात्रि को वशेष 11 मार्च को झांकी सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक दर्शनार्थ खुली रहेगी, तथा 15 मार्च रविवार से सात दिवसीय तनावमुक्ति राजयोग शिविर का आयोजन रखा गया है।