विधायक अनूप नाग ने मनरेगा कार्य,वनोपज खरीदी कर रही महिला सहायता समूह को मास्क राशन सब्जी वितरण की

बिप्लब कुण्डू,पखांजुर : कोरोना वायरस लॉकडाउन में अति संवेदनशील क्षेत्र कोयलीबेड़ा के ग्रामीण लोगों को सुखा राशन सब्जी और मनरेगा कार्य में जाकर मास्क वितरण किए और वनोपज की खरीदी कर रही महिला सहायता समूह का निरीक्षण किये।

विधायक अनूप नाग के साथ S D M और तहसीलदार,जनपद पंचायत सीओ,और स्वास्थ विभाग के अधिकारी BMO सिन्हा, और खंड शिक्षा अधिकारी एवं समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। साथ ही साथ जनपद पंचायत अध्यक्ष कोयलीबेड़ा देवली नूरूटी,जनपद पंचायत अंतागढ़ अध्यक्ष बद्री गावड़े,जिला पंचायत सदस्य दिलीप बघेल ,जनपद पंचायत सदस्य गौरी निषाद, अखिलेश चंदेल,विश्राम गावड़े,शरीफ कुरैशी,कार्तिक देहारी अखिलेश श्रीवास्तव,वीरेंद्र नाग, गुड्डा खान, मुनीर खान,घनश्याम यादव,सरवन यादव,प्रेम सिंह,राजकुमार यादव,सरवन नेताम,मनोज सेन और सभी पत्रकार एवं ग्राम पंचायत क्षेत्र मांझी मुखिया गायता पुजारी और पटेल सरपंच और सचिव सभी लोग सभी उपस्थित थे

सोशल डिस्टेंस बनाएं रखते हुए कार्यक्रम में साथ रहे लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए उपाय जो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताए गए नियमों का पालन करने आगाह किया गया एवं स्वास्थ्य सुविधा और खाद्यान्न वितरण की जानकारी अधिकारियों से ली गई। इस संकट की घड़ी में अपने विधायक और जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारीगण को पाकर खुशी जाहिर किये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *