रायपुर: भारतीय विपणन विकास केंद्र द्वारा शुक्रवार को साइंस काॅलेज ग्राउंड में सात दिवसीय स्वदेषी मेले का प्रारंभ उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह ने कहा के यह मेला देष के स्वावलंबन को दिषा देने का कार्य कर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी सरकार के कार्ययोजना को अलग दिषा देने का कार्य स्वदेषी के नारे ने किया है, जिसके चलते कोरोना काल में जहां हमें संसाधनों की कमी लग रही थी लेकिन आज हमने खुद को इतना आत्मनिर्भर बना लिया है कि हम 20 देषों को वैक्सीन देेने में विष्व में उदाहरण बन गए हैं। रमन सिंह ने स्वदेषी को राज्य के हर षहर तक पहुंचाने की भी बात की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि देष की 130 करोड़ की आबादी को आज रोजगार की आवष्कता है जो स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भर बनने से ही संभव है। विषिष्ट अतिथि सांसद सुनील सोनी ने कहा कि भारतीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए और ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए आज स्वेदषी मेले जैसे आयोजनों की बहुत आवष्यकता है।
इस मौके पर मोहन पवार,षीला षर्मा, गोपाल कृष्णा अग्रवाल, सच्चिानंद उपासने, आषु चंद्रवंषी, जगदीष पटेल, सुषील मलानी, अमरजीत सिंह छाबड़ा, प्रवीण देवड़ा, प्रवीण मैषेरी, विवेक बर्धन, कन्हैया महतो, सुब्रत चाकी, अमित मैषेरी, गोविंदा गुप्ता, राहुल हरितवाल सहित बड़ी संख्या में भारतीय विपणन विकास केंद्र की आयोजन समिति के लोग उपस्थित थे।
ई देसी बाजार एप लाॅंच…
महिला उद्यमियों की आकांक्षाओं और जरूरतों को पूरा करने के लिए ई देसी बाजार एप भी मंचस्थ अतिथियों द्वारा लाॅंच किया गया। ई देसी बाजार एक ख्ुाला बाजार है जो कि सूचना और पारदर्षिता को बढ़ावा देता है। इस एप से विक्रेताओं, वस्तुओं और सेवाओं की जानकारी के साथ, बड़े और छोटे खरीदारों तक उद्यमी सीधे पहुंच प्राप्त कर सकता है।
विविध प्रतियोगिताएं…
आज से 3 मार्च तक रोजना बच्चों, युवाओं और महिलाओं के प्रतिदिन मेला प्रागंण में कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। आज दोपहर व्यंजन प्रतियोगिता, 28 फरवरी को चित्रकला एवं एकल नृत्य, 1 मार्च को केष सज्जा व समूह नृत्य, 2 मार्च को रंगोली व मेरी आवाज सुनों एवं 3 मार्च को मेहंदी प्रतियोगिता होगी।