किशोर महंत, कोरबा : जहां पूरे विश्व मे कोरोना वायरस की संक्रमण फैला हुआ है तथा इसके बचाव / रोकथाम हेतु जिले मे लॉकडाउन एवं धारा 144 जाoफौ0 लागू है । शासन द्वारा दिये गये छूट के अलावा शेष दुकाने बंद है , जिसका लाभ उठाकर लॉकडाउन में बंद पावर हाउस रोड कोरबा में स्थित कपड़ा दुकान देशी ब्वायस पैसा वसूल मेन्स बियर एवं माया ड्रेसेस में अज्ञात चोरो द्वारा छत की ओर से फॉल सिलिंग तोड़कर कीमती कपड़ा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट प्रार्थी कमल कुमार मोटवानी संचालक देशी ब्यायस पैसा वसूल मेन्स वियर एवं पिंकी देवी सिंह संचालक माया ड्रेसेस ने थाना कोतवली मे दिनांक 30 . 04 . 2020 को दर्ज कराया कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली कोरबा मे अप . क्र . 410 / 2020 धारा 457 , 380 भादवि , एवं अप , क , 411 / 2020 धारा 457 , 380 भादवि . दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदय किरण व नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा राहुलदेव शर्मा के मार्गदर्शन पर कोतवाली पुलिस द्वारा मौके पर जाकर घटनास्थल का सूक्ष्मता
से निरीक्षण किया गया , घटनास्थल पर चोरो के पैरो के निशान मिले तथा चोरो की पता तलाश सघनता से किया गया । इसी दौरान पता चला कि मोतीसागर पारा निवासी दो विधि से संघर्षरत् बालकों द्वारा चोरी के कपड़े को बेचने के फिराक मे घूम रहे है , जिसे कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़कर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया तथा चोरी के कपड़े को मोतीसागर पारा एवं इतवारी बाजार में छुपाकर रखना बताया , जिसे पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया । उक्त दोनो विधि से संघर्षरत् बालकों को कोतवाली क्षेत्र में पूर्व में भी चोरी के आरोप में पकड़ा गया है । उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक दुर्गेश शर्मा , उ0नि0 हेमन्त पाटले , उ0नि0 लालन कुमार पटेल , आर० 27 विपिन बिहारी नायक . आर० 685 चन्द्रकांत गुप्ता , आर0 316 जय प्रकाश यादव , आर0 418 लक्ष्मीकांत खरसन की सराहनीय भूमिका रही ।