शेख इमरान,गरियाबंद : जिले में इन दिनों प्रशासनिक उदासीनता की वजह से बड़े धड़ल्ले के साथ वैध के आड़ में अवैध रेत उत्खनन व परिवहन का कारोबार खूब फल फूल रहा है, जिला प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नही करने के कारण रेत माफियों के हौसले बुलंद है और बिना डरे रात के अंधेरे में अवैध रेत उत्खनन को अंजाम दे रहे है, ऐसा ही एक और मामला सामने आया है फिंगेश्वर विकास खण्ड के आखिरी छोर में बसे ग्राम लचकेरा से जहा रात के अंधेरे में अवैध रूप से रेत का उत्खनन व परिवहन करने वालो पर ग्रामीण इस बार भारी पड़ गए।
ग्रामीण व महिला कमांडो की सजकता !
ग्राम लचकेरा के ग्रामीण व महिला कमांडो की सजकता से इस काले कारनामे का भंडाफोड़ हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम लचकेरा में लॉक डाउन के बावजूद चोरी छिपे ठेकेदार द्वारा रात के अंधेरे में इस अवैध काम को बड़े धड़ल्ले से अंजाम दिया जा रहा था, जिसकी हलचल ग्रामीणों को मिलने के बाद उन्होंने ग्राम सरपंच व महिला समूहों की मदद से अवैध काम मे लगे चैन माउंटेन ,हाइवा व ट्रैक्टरों को रेत घाट में अवैध रेत परिवहन करते पकड़ा । ग्रामीणों ने इसकी सूचना रात में ही जिले के अधिकारियों को दिए पर कोई भी अधिकारी उस समय नही पहुँचे, तत्पश्चात ग्रामीणों ने तय किया कि रात भर इन गाड़ियों की निगरानी की जाएगी, सुबह भी अधिकारियों को सूचना दिया गया, तब कही जा कर 12 बजे के करीब खनिज अधिकारी लचकेरा रेत घाट पहुँचे।
चैन माउण्टेन शील, हाईवा व टैक्टर जप्त ।
मौके पर पहुचे खनिज अधिकारियों ने बताया कि 1 चैन माउण्टेन सील किया गया और 2 हाइवा, 2 ट्रैक्टर पर अवैध रेत परिवहन करते छत्तीसगढ़ गौण खनिज के अंतर्गत कार्रवाई किया गया।
अवैध रेत उत्खनन बंद करने की मांग कर रहे ग्रामीण।
ग्रामीणों का कहना है कि लचकेरा रेत घाट शासन द्वारा बन्द किया जाए, क्योकि ये ठेकेदार निरंतर बिना डर भय के नियम के विरुद्ध अवैध रूप से रेत उत्खनन व परिवहन करने से बाज़ नही आते,आपको बता दे कि नए नियम के तहत शासन से लोडिंग दर निर्धारित कर दी गई है और रिवर्स ऑप्शन यानी कम दर पर निविदा भरने वाले फर्म या व्यक्ति को ही रेत खदान का ठेका दिया गया हैं, सबसे कम लोडिंग दर भरने वाले को ही खदान के संचालन का मौका मिला है पर उस रेट से अधिक की कीमतों में रात के अंधेरों में रेत बेची जा रही हैं।
क्या कहते है अधिकारी
बहरहाल मौके पर कार्यवाही करने पहुचे खनिज अधिकारी फगुलाल नागेश ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर अवैध रेत परिवहन करने वाले वाहनों पर छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम अंतर्गत कार्रवाई किया गया।