राहुल ने पुलवामा आतंकी हमले पर पीएम मोदी को घेरा, पूछा- खुफिया सूचनाओं की अनदेखी क्यों की गई?

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पुलवामा आतंकी हमले की दूसरी बरसी के बाद एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी खुफिया सूचनाओं की अनदेखी कर फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे और पुलवामा में हमारे जवानों को मरने के लिए छोड़ दिया था। कांग्रेसी नेता ने पूछा, प्रधानमंत्री मोदी बताएं कि कार्रवाई योग्य खुफिया जानकारी की अनदेखी क्यों की गई?

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी, 2019 को हुए आतंकी हमले को लेकर कांग्रेसी नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा, खुफिया विभाग की तरफ से पहले ही आतंकी हमले की जानकारी मिल गई थी। इसके बावजूद प्रधानमंत्री मोदी ने कोई कदम नहीं उठाया। प्रधानमंत्री ने हमारे जवानों को पुलवामा में मरने के लिए छोड़ दिया और खुद फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हो गए। राहुल ने पूछा कि खुफिया विभाग के जिन इनपुट्स पर कार्रवाई करनी थी, आखिर उन्हें नजरअंदाज क्यों किया गया?

बता दें कि 14 फरवरी, 2019 में पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में 40 से अधिक जवान शहीद हो गए थे और कई घायल हो गए। वहीं हमले वाले दिन प्रधानमंत्री मोदी डिस्कवरी चैनल के लिए बियर ग्रिल्स के साथ भारतीय जंगलों में शूटिंग कर रहे थे।

पुलवामा हमले की बरसी पर कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार पर सेना के बजट को लेकर हमला बोला था। कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया था कि हमारी सेना एक साथ दो मोर्चों पर युद्ध लड़ रही है, दूसरी देश की कमजोर सरकार ने सेना का मनोबल गिराने के लिए सैन्य बजट कम कर दिया है। मोदी सरकार जवानों का अपमान कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *