रायपुर : शुभ इवेंट्स के तत्वाधान में आठ मार्च को आयोजित अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति का सम्मान किया जाएगा। अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रही महिलाओं का सम्मान करने के साथ ही उनकी उपलब्धियों से लोग रू-ब-रू होंगे। छत्तीसगढ़ जिले में भी कई महिलाओं ने अपने-अपने क्षेत्रों में अतिविशिष्ट कार्य कर प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है।
ऐसे में आप सभी के सहयोग से इन सभी महिलाओं को एक मंच पर लाकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही मोटिवेशनल सेमिनार भी आयोजित की जाएगी, इसमें महिलाओं को देश व समाज के निर्माण में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया जाएगा।
रायपुर के मैगनेटो माँल में समारोह 8 मार्च शाम 5 बजे से 8 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
अगर आपने भी अपने क्षेत्र में कोई मुकाम हासिल किया है तो करें आवेदन
अगर आपने भी अपने क्षेत्र में कोई मुकाम हासिल किया है तो सम्मान के लिए अपना आवेदन शुंदर नगर के शुभ इवेंट्स के कार्यालय आवेदन जमा कर सकते हैं। आवदेन की अंतिम तिथि 1 मार्च तक शाम 6 बजे तक है। आवेदन को ई – मेल आई.डी shubheventsrpr@gmail.com पर भी भेज सकते हैं। यां हमे 7489379498 इस नंबर पर व्हाट्सएप कर सकते हैं !
गौरतलब है शुभ इवेंट्स जनसरोकारों में आगे रहता है। मेडिकल कैम्प, फिटनेस कैंप बच्चों की चित्रकला, निबंध,नृत्य आदि प्रतियोगिताएं, नशामुक्ति अभियान, पौधारोपण, सफाई अभियान, नुक्कड़ नाटक, टॉक शो आदि कार्यक्रम आयोजित कर समाज को जागरूक करने का प्रयास किया जाता है।
इस इवेंट के स्पॉन्सरस हैं : पावर्ड बाई सिंघानिया बिल्डिंकॉन , अग्रिकल्चर पार्ट्नर ओरिजनल ओर्गनीक इंडिया, वेलनेस पार्टनर फ्रैगरेन्स वेलनेस् स्पा, ब्यूटी पार्टनर एस आर के सलोन, ऑनलाइन मीडीया पार्ट्नर जनमंत्र, फोटोग्राफी पार्ट्नर एच के पिक्सल, ग्रूमिंग पार्ट्नर शील्वर सीजर सलोन, वेब पार्टनर न्यूज़ ओशन , केक एण्ड बेक पार्टनर ई – विकल्प हैं .
दिनांक: 8 मार्च , सोमवार 2021
समय – शाम 4 बजे से.
स्थान : मैगनेटो द माँल रायपुर
Session : 3rd
अगर आप भी इस इवेंट्स से जुड़ना चाह रहे हैं तो इस नंबर पर 7489379498 फोन कर सकते हैं !