कोण्डागांव : शहीद जवान मोहन नाग को नम आँखों से दी अंतिम विदाई, मंत्री गुरू रूद्रकुमार व विधायकों ने दिया कांधा

कोण्डागांव : बीजपुर में हुए आईईडी ब्लास्ट में शहीद जवान मोहन नाग के पार्थिव शरीर को फरसगांव ब्लाॅक अंतर्गत स्थित गृह ग्राम बड़ेडोंगर लाया गया। जहां पर जवान का अंतिम संस्कार उनके परिजनों एवं ग्रामवासियों के उपस्थिति में किया गया।

इस दौरान शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए लोक स्वास्थ्य यंत्रिकी मंत्री गुरू रूद्र कुमार, केशकाल विधायक संतराम नेताम, कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम, कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, पुलिस अधिक्षक सिद्धार्थ तिवारी सहित अन्य जन प्रतिनिधि गण ग्राम पहुंचे।जहां पर पुलिस दल द्वारा शहीद को सलामी देकर अंतिम विदाई दी गई।

शहीद जवान मोहन नाग एसटीएफ (ब्लैक पैंथर) में आरक्षक के रूप में शामिल थे। जहां रविवार को बीजापुर के थाना तररेम से जिला बल एसटीएफ (ब्लैक पैंथर), कोबरा 204 एवं 210 की संयुक्त पार्टी नक्सल गस्त सर्चिंग पर निकली थी। जहां सायं करीबन 04.30 बजे ग्राम पेद्दा गेल्लूर में माओवादियों द्वारा किये गये आईईडी ब्लास्ट में की चपेट में आने से जवान गम्भीर रूप से घायल हो गया था। जिनकी अस्पाताल में ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

विशेष वाहन द्वारा शहीद के पार्थिव शरीर को गृह ग्राम पहुंचाया गया। जहां पर जिले के प्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं ग्राम वासियों ने शहीद जवान को श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी साथ ही शहीद जवान के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढ़ांढस बंधाया। मौके पर मंत्री गुरू रूद्र कुमार द्वारा शहीद जवान के परिजनों को तत्काल 05 लाख रूपयें की सहायता राशि उपलब्ध कराने की घोषणा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *