कुछ बोलने की इच्छा हो तो सदा सत्य, मधुर तथा हितकारी वचन बोले : रंजना साहू

यशवंत गिरी गोस्वामी, धमतरी : परमपिता परमेश्वर प्रभु श्री राम जी की कृपा से ग्राम भंवरमरा में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी श्री राघवेंद्र सरकार गुणगान महोत्सव का आयोजन भक्त गुहा निषाद जयंती के पावन अवसर पर निषाद समाज द्वारा किया गया। जहां पर विभिन्न राम चरित मानस मंडलियों के द्वारा प्रभु के गुणों का बखान कर संपूर्ण क्षेत्र को राममय, भक्तिमय भावना से ओतप्रोत कर दिए। इस महोत्सव में प्रभु के गुणगान को सुनने संपूर्ण ग्रामीणों के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण भी राम कथा का रसपान करने पहुंचे।

इसी पावन पुनीत अवसर पर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक रंजना डीपेंद्र साहू राम कथा का श्रवण करने पहुंची। उन्होंने राम कथा श्रवण करने के उपरांत कहां की श्रेष्ठता धन से नहीं, श्रेष्ठ कार्यों से मिलती है, जिसका साक्षात उदाहरण आप सबके सामने भक्त गुहा निषाद जी हैं, जिन्होंने अपने परिवार के साथ-साथ, अपने कुल और समाज को भी प्रभु के चरण रज करने से तार दिए। उन्होंने समस्त मानव जगत में मित्रता का भाव का संदेश दिया है।

श्रीमती साहू ने आगे कहा कि भक्त गुहा निषाद जी ने समाज में सदैव संदेश दिया है कि देने के लिए दान, लेने के लिए ज्ञान और त्यागने के लिए अभिमान, यह आज के मानव समाज जीवन में अति आवश्यक है। इंसान का व्यक्तित्व उनके आचरण पर झलकता है, यदि कुछ बोलने की इच्छा हो तो सदा सत्य, मधुर तथा हितकारी वचन बोलना चाहिए, जो कि निषाद जी ने प्रभु श्री राम जी को कहे थे, जिससे समस्त समाज का हित हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता क रहें जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने समाज में निहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए सभी का ध्यान आकृष्ट किए एवं सभी श्रद्धालुओं को भक्त गुहा निषाद जयंती की शुभकामनाएं दिए। कार्यक्रम को सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू एवं जिला पंचायत सदस्य खूब लाल ध्रुव ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर निषाद समाज के फागुराम निषाद, गोपाल निषाद, रामगुलाल निषाद, मन्नू निषाद, कुंवर राम निषाद, जीनु निषाद, गैंदलाल निषाद, रिखीराम निषाद, डिहुराम निषाद, युवराज निषाद, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विद्या देवी साहू, शत्रुघ्न निषाद, उत्तम दास मानिकपुरी, सोमनाथ ध्रुव, इंदल ध्रुव, देवराज साहू, गुलाब गिरी गोस्वामी, घनश्याम गिरी गोस्वामी, सागर निषाद, गजाधर निषाद, रामनाथ साहू, मधुराम निषाद, सुखेंद्र निषाद, दलसिंह निषाद, भगवानी निषाद, सुंदर लाल साहू, खुमान निषाद, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *