सराहनीय कार्य समाज कल्याण विभाग द्वारा:सर गौरी शंकर श्रीवास्तव सेवा समिति धमतरी द्वारा संचालित मानसिक दिव्यांग प्रशिक्षण सार्थक में प्रत्येक बच्चे के लिए उनके पालकों को 1500 रुपए छात्रवृत्ति प्रदान की गई

यशवंत गिरी गोस्वामी, धमतरी: सर गौरी शंकर श्रीवास्तव सेवा समिति धमतरी द्वारा संचालित मानसिक दिव्यांग प्रशिक्षण सार्थक में समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रत्येक बच्चे के लिए उनके पालकों को 1500 रुपए छात्रवृत्ति प्रदान की गई। पालकगण अन्नपूर्णा निर्मलकर एवं लक्ष्मीनाथ निर्मलकर,पुरुषोत्तम तिवारी तथा श्रीमती नलिनी राजगढ़िया ने अपने बच्चों आकाश निर्मलकर, विकास निर्मलकर, प्रतीक तिवारी, ईशान राजगढ़िया के लिए प्राप्त छात्रवृत्ति को सार्थक संस्था को भेंट किया और किसी जरूरतमंद व्यक्ति को देने की इच्छा जाहिर की।

सार्थक स्कूल में अध्ययनरत, ग्राम खपरी की निवासी, छात्रा वत्सला साहू की मां ओमेश्वरी साहू हृदय के गंभीर रोग से पीड़ित है, और अपना इलाज कराने में अक्षम है । सार्थक के संरक्षक डॉ. ए. के. रावत एवं एम एल पाल उपसंचालक समाज कल्याण विभाग धमतरी, ने उस सहयोग राशि को सार्थक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में ओमेश्वरी साहू को इलाज हेतु प्रदान किया । और कहा कि, यह निःस्वार्थ, प्रेरणादायक मानव सेवा है। हम सबको भी यथा संभव पीड़ितों की मदद जरूर करनी चाहिए।

संस्था की अध्यक्ष डॉ सरिता दोशी ने अस्वस्थ और जरूरतमंद महिला की मदद के लिए सहयोगी, चारों बच्चों के पालकों की सहृदयता के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *