रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने वर्ष 2021-22 का बजट तैयार कर लिया है. विधानसभा सत्र को लेकर राज्य सरकार की तैयारियां भी शुरू हो गई है. पिछली बार की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सभी मंत्रियों से एक-एक कर मुलाकात करेंगे और उनके विभाग के बजट से संबेंधित जानकारियां लेंगे. बजट के लिए आज से मंत्री स्तरीय चर्चा शुरू होने जा रही है. यह चर्चा 21 जनवरी तक चलेगी. सभी मंत्री अपने-अपने विभागों की कार्ययोजना और प्रस्ताव सीएम भूपेश बघेल के सामने प्रस्तुत करेंगे. मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में बजट को अंतिम रूप दिया जाएगा.
मंत्रियों के विभाग पर होगी चर्चा…
शुक्रवार को पहले दिन मंत्री अमरजीत भगत, जयसिंह अग्रवाल और उमेश पटेल के विभाग पर चर्चा होगी. अपने-अपने विभागों की नई योजनाओं को लेकर तीनों मंत्री सीएम भूपेश बघेल से चर्चा करेंगे.
इस दौरान बजट के प्रावधान पर भी रायशुमारी की जाएगी. पिछले साल की तरह ही इस साल भी सभी मंत्रियों को लिए एक-एक दिन का समय निर्धारित कर दिया गया है. सभी मंत्रियों को अपने निर्धारित दिन और समय के अनुसार मुख्यमंत्री निवास में जाना होगा.