यशवंत गिरी गोस्वामी,धमतरी : विधायक रंजना साहू द्वारा निरंतर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर गंभीरता से पहल करते हुए अभिलंब उन्हें प्रारंभ करने की मांग विभागीय मंत्रियों के समक्ष भी रखते हुए की जा रही है, सिंचाई विभाग के विभिन्न योजनाओं जो स्वीकृत है तथा उनकी प्रक्रिया भी पूर्ण हो चुकी है जिन्हें प्रारंभ किया जाना ही मात्र शेष है, ऐसे सभी कार्य को लेकर विभाग के मंत्री रविंद्र चौबे से मिलकर उन्हें शीघ्र प्रारंभ करने की मांग की है,
जिसमें वर्ष 2015 में महानदी पर मुड़पार तटबंध का निर्माण, वर्ष 2018 में रुद्री बैराज से अछोटा पहुंच मार्ग, वर्ष 2017 में डांगीमाचा सोलर सूक्ष्म सिंचाई योजना, वर्ष 2019 में मुख्य नहर के आर.डी 320 मीटर पर पुल निर्माण, एवं 2020 में बांध सुरक्षा हेतु एप्रोक्सी ट्रीटमेंट कार्य की स्वीकृति जल संसाधन विभाग महानदी मंत्रालय भवन अटल नगर जिला रायपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई थी, जो आज पर्यंत तक विभागीय उदासीनता के चलते कार्य शुरू नहीं हो पाई है, कई बार टेंडर निरस्त हो चुकी है, जिससे जिस उद्देश्य से कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई थी पूरी नहीं हो पाई है। जिसे जल संभाग के संबंधित अधिकारियों द्वारा शासन की मंशा के अनुरूप कार्य नहीं करने से जो आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसके लिए विधायक रंजना साहू द्वारा विभागीय मंत्री से मुलाकात कर उन्हे ,उक्त सभी स्वीकृत कार्यो को जल्द से जल्द प्रारंभ करने की मांग की है, जिस पर मंत्री द्वारा अतिशीघ्र कार्य प्रारंभ करने की बात कहीं है।