यशवंत गिरी गोस्वामी,धमतरी : समाज के गौ – संवर्धन तथा ग्राम – स्वावलम्बन के राष्ट्रीय एजेंडा तहत प्रदत्त मशीन द्वारा न केवल गमले बनाने में गोबर का सदुपयोग होगा अपितु इनके विक्रय से गौशाला को आय भी होगी। इन गमलों में रोपित पौधों को साल भर तक जैविक खाद मिलेगी। मशीन में अलग-अलग डाई के प्रयोग से दिये, धूपबत्ती आदि विभिन्न उत्पाद बनाये जा सकते हैं।
गौशाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दीपक लखोटिया, सुबोध राठी एवं कौशल गंगबेर ने इस पुनीत कार्य हेतु संगठन को धन्यवाद देते हुए गौशाला के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। मशीन की पूजा कर उपस्थित सदस्याओं नें स्वयं गमले बनाएं।
गौशाला के प्राकृतिक वातावरण में महिला संगठन नें हल्दी-कुमकुम, गेम्स, झूले तथा वन भोज का आनंद उठाया। गोधूली बेला में गौपूजन एवं आरती कर वर्ष 2021 में कोरोना संकट से निवृत्ति तथा प्रदेश वासियों की खुशहाली की प्रार्थना कर गौमाता को सवामणी का भोग लगाया गया।
प्रादेशिक संयुक्त मंत्री श्रीमती रश्मि केला, जिलाध्यक्ष श्रीमती श्रध्दा राठी, जिला सचिव श्रीमती पूजा टावरी, धमतरी अध्यक्ष श्रीमती कांता राठी, गुरुर अध्यक्ष श्रीमती संतोषी टावरी, श्रीमती मधु सददानी, श्रीमती उमा सोमानी, श्रीमती विनीता भट्टर, श्रीमती प्रीति केला, श्रीमती संगीता टावरी, श्रीमती राधिका गांधी, श्रीमती ज्योति झंवर, श्रीमती निशा केला की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।