पखांजुर के किसान हो रहे परेशान,सरकार किसानों को बारदाना का उचित मूल्य दे :आम आदमी पार्टी

बिप्लब् कुण्डू,पखांजुर: कांकेर जिले के अंतर्गत पखांजुर क्षेत्र की जहाँ किसान अपने ही धान को बेच नही पा रहे है। किसानों का कहना है कि सरकार ने सभी पट्टा से धान खरीदी के लिए उपयुक्त रकबा पंजीयन घटा दिया जिससे किसान अपने पूरा धान सरकारी धान खरीदी केंद्र में बेच नही पा रहे है। ऊपर से अब छत्तीसगढ़ सरकार किसानों से धान खरीदी के लिए बारदाना की मांग कर रहे है। जो भी किसान बारदाना नही दे पा रहे है उनका धान खरीदी नही हो पा रहा है, जिससे क्षेत्रो के सभी किसान चिंतित और परेशान है।

किसानों का कहना है कि मजबूरी में बाहर से बारदाना लगभग 30 रुपये में खरीदी कर धान बेचना पर रह है जिससे गरीब किसानों का परेशानी और बढ़ गयी। किसान का कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा धान खरीदी केंद्र में बारदाना पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नही करा पा रहे है और किसानों से 50 प्रतिशत बारदाना लिया जा रहा है जिसका मूल्य बाहरी बाजार भाव एक बारदाना का लगभग 25 से 30 रुपये है और सरकार सिर्फ लगभग 15 रुपये देंगे वो भी 2 क़िस्त में। लेकिन सोचने वाली बात ये है कि किसानों का जो 10 से 15 रुपये एक बारदाना में ज्यादा लग रहा है यह पैसा कहा से आएगा? इससे किसान अत्यधिक परेशान है और सरकार से बारदाना की सम्पूर्ण मूल्य का मांग कर रहे है। किसानों का कहना है कि यदि सरकार पूरी बारदाना का पैसा नही दे सकते तो बारदाना उपलब्ध कराए।

उक्त बिषय की जनकारी मिलने पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि आम आदमी पार्टी के प्रदीप,सुजीत,संकर,महेश्वर,डॉ, गौरांग,जित्तेन्द्र, सौरभ, विजय,बिपुल,ऋषि,आदि कार्य करतयो के द्वरा किसानों के हित के लिए पखांजुर अनुबिभागियो अधिकरी रा सा को ज्ञापन सोपा गया किसानों के समस्या को लेकर उक्त विषय मे आम आदमी पार्टी के विधान सभा अध्यक्ष ऋषि केश मजूमदार का कहना है कि उक्त विषय अत्यंत गंभीर है, और किसानों के इस परेशानी का हल निकालना आवश्यक है। हम सरकार से मांग करते है कि किसानों को बारदाना का उचित मूल्य दिया जाए या फिर बारदाना जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाय। नही तो हम किसानों के साथ मिलके उग्र आंदोलन करेंगे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *