फैशन सुपरस्टार: 75 साल फैशन इंडस्ट्री के आइकन पियरे कार्डिन का निधन

पेरिस : पहनावे के तौर पर उपयोग होने वाले परिधानों को स्टेट्स सिंबल वाला रेडी टू वीयर फैशन बनाने वाले मशहूर फ्रांसीसी फैशन डिजाइनर पियरे कार्डिन का मंगलवार निधन हो गया। फ्रांस एकेटमी ऑफ फाइन आर्ट्स ने बताया कि कार्डिन ने पेरिस के न्यूरिली स्थित अमेरिकन अस्पताल में अंतिम सांस ली।

उत्तरी इटली में वेनिस के पास 1922 में साधारण परिवार में पैदा होने के बावजूद कार्डिन ने न केवल खुद को फ्रांस का फैशन सुपरस्टार बनाया,बल्कि नया सीखने की इच्छा के बूते 75 साल फैशन इंडस्ट्री के आइकन बने रहे।

सेंट इटियेट के फ्रांसीसी ओद्योगिक शहर में पले-बढ़े कार्डिन का फैशन से नाता 17 साल की उम्र जुड़ा, जब वे विंची में महिलाओं के सूट सिलने वाले एक दर्जी के पास गए। एक अमेरिकी लेखक को उन्होंने कहा था केवल फैशन काफी नहीं।

उन्होंने कहा था कि मैं डिजाइनर बनकर नहीं रहना चाहता। उन्होंने इसे साबित किया  और फैशनैबल कपड़ों से लेकर बबल ड्रेस, बॉथ टॉवल, एविएटर, जंपसूट, ऑटोमोबाइल, इत्र, एशट्रे और आम के जार भी डिजाइन किए।

कार्डिन ने कलाई की घड़ी  से बेडशीट तक ऐसे असंख्य उत्पाद दिए, जो दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं। उनके उत्पाद पांच महाद्वीपों के 140 से ज्यादा देशों में करीब 800 लाइसेंस के जरिए बेचे गए। उनका मशहूर डायलॉग था मैं अपने साबुन से हाथ धोता हूं। अपना खुद का इत्र लगाताहूं। अपनी बेडसीट पर सोता हूं और खुद में रहता हूं।

फिल्मी परिधान घूमते हुए तैयार किए
उन्होंने 1947 में पेरिस में घूमते हुए कवि, कलाकार और निर्देशक जीन कोएक्ट्यू के साथ फिल्म ब्यूटी एंड द बीस्ट के लिए मंत्रमुग्ध करने वाले सेट और परिधान तैयार कर दिए।

अन्य फ्रांसीसी कंपनियों से पहले 1950 में ही उन्होंने फैशन लेबल तैयार किया। जब फैशन जगत में फ्रांस इकलौता दिग्गज था। तब कार्डिन ने डिजाइनों को मास्को, टोक्यो और बीजिंग ले जाकर मार्केट बताया। 1970 और 80 के दशक में उनके उत्पादों दुनियाभर की 100000 दुकानों पर बेचे गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *