खनिज मंत्री से मिले हड़ताली रेत व्यापारी , सरकार ने मांगों को माना

 

इन्दोर/ पिछले 4 दिनों से हड़ताल कर रहे रेत ट्रांस्पोटरो से प्रदेश के खनिज मंत्री श्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह ने भोपाल में विस्तृत चर्चा की । मंत्री जी के बुलावे पर बड़ी संख्या में भोपाल पहुचे इन्दोर , देवास , उज्जैन , सहित अन्य जिलों के व्यापारीयो ने खनिज मंत्री से मुलाकात कर अपनी मांगों व रेत व्यवसाय में आ रही परेशानियों पर बिंदुवार चर्चा की व अपनी मांगों का ज्ञापन इन्दोर मंडी अध्यक्ष मोहन शर्मा , मनीष अजमेरा , देवास मंडी अध्यक्ष विजय गहलोत ने सोपा । ज्ञापन का वाचन करते हुए रेत मंडी व्यापारी एसोसिएशन के सचिव मनीष अजमेरा ने कहा कि सरकार खदानों से ही रेत की मात्रा निर्धारित करें , धारा 379 की कार्यवाही बंद हो व मार्ग में विभिन्न विभागों द्वारा चेकिंग के नाम पर की जाने वाली मनमानी कार्यवाही अवैध वसूली बंद हो ।
मंत्री श्री ब्रजेन्द्रप्रताप सिंह ने प्रदेश भर से पहुचे हड़ताली व्यापारियों की बातों को बिंदुवार ध्यानपूर्वक सुन कर सभी मांगो को मानते हुए आश्वस्त करते हुए कहा कि खदान से मात्रा निर्धारण तत्काल किया जा रहा है । सम्बंधित जिलों को निर्देश दिए जा रहे है जिसके अंतर्गत 6 टायरी में 10 मीटर , 10 टायरी में 16 मीटर , 12 टायरी में 20 मीटर की मात्रा खदान से ही दी जाएगी । धारा 379 की कार्यवाही के संदर्भ में मंत्री जी ने माना कि एक ही गलती के दो दंड न्यायसंगत नही है । चुकी माननीय न्यायायलय के आदेश है इसलिए सरकार इस सम्बंध में माननीय न्यायालय के समक्ष पिटीशन लगा रही है । मार्ग में चेकिंग के मुद्दे पर मंत्री जी ने कहा कि रॉयल्टी बराबर माल होने पर गाड़ियों को नही रोका जाएगा । पुलिस विभाग , आर टी ओ व अन्य सभी सम्बंधित विभागों के बीच कोर्डिनेशन शीघ्र ही किया जाएगा । मंत्री जी ने व्यापारियों से आग्रह किया कि वे हड़ताल समाप्त करे।

मंडी अध्यक्ष मोहन शर्मा ने बताया कि हड़ताल समाप्ति का निर्णय सभी व्यापारियों व अन्य जिलों के व्यापारियों से चर्चा कर लिया जाएगा।

इस अवसर पर मोहन शर्मा , मनीष अजमेरा , पप्पू जाट ,हरप्रीत सिंह , सचिन बडगुजर , आकाश दुबे , राम जाट , सुरेश जाट , प्रहलाद जाट , रामु जाट , जयसेन जाट , सुरेश नारंग , नानक राम , तरुण यादव , जितेंद्र पाटीदार , मोहित पटेल , लक्की पी आर सी , गोलू , जयदेश , बाबूलाल यादव , राजा ठाकुर , मुकेश राठौर आदि सहित बड़ी संख्या में रेत व्यापारी उपस्थित थे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *