पीएम ने किसान से पूछा- क्या कंपनी आपकी सिर्फ अदरक ले जाती है या जमीन भी ले जाते हैं, किसान ने दिया ये जवाब

नई दिल्ली : किसान आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौ करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ भेजे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी किसानों से संवाद कर रहे हैं। इस कार्यक्रम के तहत छह राज्यों के किसानों को शामिल किया गया है, जिनमें पीएम मोदी बात कर रहे हैं।

इसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने एक किसान के जवाब के दौरान कहा कि जमीन हड़पने को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है। दरअसल, किसानों से प्रधानमंत्री के संवाद की शुरुआत अरुणाचल प्रदेश के गगन पेरिंग से हुई। उन्होंने बताया कि मुझे चार महीने में दो-दो हजार रुपये मिले हैं।

उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि- इस पैसे का इस्तेमाल उन्होंने ऑर्गेनिक फार्मिंग में किया और मजदूरों को पैसा दिया। पीएम मोदी ने गगन से पूछा कि क्या कंपनी आपकी सिर्फ अदरक ले जाती है या जमीन ही ले जाते हैं तो उन्होंने कहा कि केवल अदरक ले जाती है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि किसान की जमीन को कोई नहीं ले जा पाएगा। जमीन को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है।

इसके अलावा ओडिशा के एक किसान से प्रधानमंत्री ने किसान क्रेडिट कार्ड को लेकर बात की और उसके फायदे पूछे। प्रधानमंत्री ने कहा कि अटल जी की सरकार ने किसानों को सस्ते में कर्ज देने की शुरुआत की थी, हम उसे आगे बढ़ा रहे हैं। हरियाणा के किसान ने प्रधानमंत्री को बताया कि वे पहले धान की खेती करते थे, अब बागवानी करते हैं। महाराष्ट्र के किसान गणेश ने प्रधानमंत्री ने खेती और पशुपालन के अनुभव साझा किए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *