इंदौर-बिलासपुर आने-जाने वालों के लिए खुशखबर, 26 दिसंबर से चलेगी नर्मदा एक्सप्रेस

इंदौर : बिलासपुर और इंदौर के बीच सफर करने वाले मुसाफिरों को रेलवे ने नए साल का तोहफा दे दिया है। दरअसल, इंदौर से बिलासपुर आने-जाने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। रेल प्रशासन कई महीने से बंद पड़ी नर्मदा एक्सप्रेस को 26 दिसंबर से एक बार फिर शुरू कर रहा है। हालांकि, यह ट्रेन भी अन्य ट्रेनों की तरह फिलहाल स्पेशल ट्रेन बनाकर ही चलाई जाएगी। इस ट्रेन में कोई भी अनारक्षित कोच नहीं होगा। इसके अलावा रेलवे ने ट्रेन के कुछ स्टॉपेज भी कम कर दिए हैं।

गौरतलब है कि 25 मार्च से देश में लॉकडाउन की शुरुआत होने के साथ-साथ ट्रेनों के चक्के भी थम गए थे। ऐसे में अब तक कई ट्रेनों को रेलवे धीरे-धीरे शुरू कर रहा है। इसके तहत अब रेलवे ने बिलासपुर और इंदौर के बीच चलने वाली नर्मदा एक्सप्रेस को भी दोबारा चलाने की तैयारी कर ली है। यह ट्रेन अब 26 दिसंबर से दोबारा चलाई जाएगी। नर्मदा एक्सप्रेस शुरू होने के बाद इंदौर-जबलपुर रूट पर चलने वाली ट्रेनों की संख्या तीन हो जाएगी।

बता दें कि रेलवे इन तीनों ही नियमित ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन बनाकर चला रहा है। माना जा रहा है कि नर्मदा एक्सप्रेस शुरू होने से बिलासपुर से इंदौर आने-जाने वाले मुसाफिरों को काफी सहूलियत होगी। नर्मदा एक्सप्रेस से पहले रेलवे दुर्ग-भोपाल रेवांचल एक्सप्रेस और अंबिकापुर-जबलपुर के बीच चलने वाली अंबिकापुर एक्सप्रेस को शुरू कर चुका है।  मंडल वाणिज्य प्रबंधक देवेश कुमार सोनी ने बताया कि बिलासपुर से इंदौर के बीच नर्मदा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को 26 दिसंबर से शुरू किया जा रहा है। इस ट्रेन का नंबर 08234/33 रहेगा। यह ट्रेन बिलासपुर से चलकर रात 8 बजकर 50 मिनट पर जबलपुर पहुंचेगी और उसके बिलासपुर रवाना हो जाएगी। यही ट्रेन 27 दिसंबर को इंदौर से चलकर सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर जबलपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन के सभी डिब्बे आरक्षित श्रेणी के रहेंगे। यह ट्रेन फिलहाल देवरी, गोसलपुर, डुंगी और बागरातवा स्टेशन पर नहीं रुकेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *