रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है.आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2500 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट भी पेश करेंगे. इसके साथ ही, सरकार 4 संशोधन विधेयक पेश करेगी. उद्योग मंत्री कवासी लखमा केंद्र के नगरनार इस्पात संयंत्र को निजी हाथों में सौंपने के फैसले को निरस्त करने को लेकर शासकीय संकल्प लाएंगे.शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन प्रश्नकाल के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मानव तस्करी का मुद्दा उठाया. रमन सिंह ने अपने सवाल में पूछा, मानव तस्करी को लेकर स्टेट कमेटी ने अब तक क्या-क्या निर्णय लिया है. क्या इसके लिए किसी अधिकारी को नियुक्त किया गया है.
गृहमंत्री साहू ने कहा, इसके लिए DIG स्तर के अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. मावन तस्करी के रोकथाम के लिए राज्य के 8 जिलों ( सरगूजा, जशपुर, रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार और महासमुंद ) में मानव तस्करी निरोधक इकाई स्थापित की गई है.राज्य के बाकी जिला इकाईयों में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल का गठन किया गया है.
रमन सिंह ने कहा पूरे प्रदेश में लड़कियों की तस्करी की जा रही है. उन्होंने कवर्धा में लड़कियों की तस्करी का मामला उठाया. इसका जवाब देते हुए गृहमंत्री साहू ने पूरी जानकारी देने की बात कही.वहीं विधायक लखेश्वर बघेल ने गांजा तस्करी का मामला उटाया. उन्होंने कहा, सीमा पर निगरानी और बढ़ाई जानी चाहिए, जिससे गांजा तस्करी पर लगाम कसी जा सके.
गृहमंत्री ने कहा, गांजा आंध्रप्रदेश और उड़ीसा से अन्य राज्यों में जाता है. यह छत्तीसगढ़ से होकर गुजरते हैं और चेक पोस्ट पर पकड़ाते हैं. सीमा पर चेक पोस्ट की संख्या बढ़ाए जाएंगे वहीं प्रदेश के भीतर जो चेक पोस्ट हैं उनकी संख्या बढ़ाने को लेकर भी अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे.