5 जनवरी 2021 तक बढ़ाई एयर इंडिया निवेशकों बोलिदाताओं को सूचना देने की तिथि

नई दिल्ली : सरकार एयर इंडिया में रुचि दिखाने वाले सफल बोलीदाताओं (क्यूआईबी) को 29 दिसंबर 2020 के बजाय अब पांच जनवरी 2021 को सूचित करेगी। हालांकि सरकार ने राष्ट्रीय विमानन कंपनी के लिए बोली लगाने के वास्ते विभिन्न बोलीदाताओं की ओर से रुचि व्यक्त करने की समयसीमा को नहीं बढ़ाया है। एयर इंडिया के अधिग्रहण में रुचि रखने वाले निवेशकों को 14 दिसंबर के बाद 15 दिन के भीतर भौतिक रूप से बोली सौंपनी होगी।

14 दिसंबर रुचि व्यक्त करने की अंतिम तिथि…
14 दिसंबर रुचि व्यक्त करने की अंतिम तिथि है। सरकार के निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने वैश्विक निवेशकों को अपनी रुचि जाहिर करने के लिए 10वां शुद्धिपत्र जारी किया है। इसमें उसने रचि जाहिर करने के दस्तावेज में 10.17 अनुच्छेद में संशोधन किया है। शुद्धिपत्र में कहा गया है, ‘प्राथमिक सूचना ज्ञापन (पीआईएम) के अनुच्छेद 10.17 में किए गए बदलाव के बाद रुचि लेने वाले सफल बोलीदाता को सूचना देने की तिथि को अब पांच जनवरी 2021 तक बढ़ाया जाए।’

सरकार पूरी 100 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है.. 
सरकार ने इस साल जनवरी में एयर इंडिया के विनिवेश की प्रक्रिया को नए सिरे से शुरू किया था। सरकार ने इस राष्ट्रीय विमानन कंपनी में अपनी 100 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं। इसके साथ ही एयर इंडिया एक्सप्रेस लिमिटेड में भी एयर इंडिया की 100 फीसदी हिस्सेदारी को बेचा जाएगा। एयर इंडिया एसएटीएस एयरपार्ट सविर्सेज प्राइवेट लिमिटेड में 50 फीसदी हिस्सेदारी बेची जाएगी।

एयर इंडिया पर 60,074 करोड़ रुपये का कर्ज..
दीपम द्वारा एयर इंडिया के लिए रुचि जाहिर करने वाले दसतावेज में 31 मार्च 2019 को एयर इंडिया पर कुल कर्ज 60,074 करोड़ रुपये बताया गया है। इसमें से इसके खरीदार को 23,286.5 करोड़ रुपये वहन करने होंगे जबकि शेष कर्ज को विशेष उद्देश्य के लिए बनाए गए एयर इंडिया एसेट होल्डिंग्स लिमिटेड को हसतांरित कर दिया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *