कोरोना की स्थिति को लेकर केंद्र सतर्क, चार दिसंबर को पीएम ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

नई दिल्ली : कोरोना की स्थिति को लेकर केंद्र सरकार ने चार दिसंबर को पीएम ने बुलाई सर्वदलीय बैठक पिछले 24 घंटे में भारत में सामने आए 38,772 नए मामले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 38,772 मरीज संक्रमित हुए हैं। वहीं, इस दौरान 443 मरीजों ने वायरस के चलते जान गंवाई है। इस तरह कुल मृतकों की संख्या 1,37,139 हो गई है। देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 94,31,692 हो गई है। अब तक 88,47,600 लोगों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद अस्पताल से घर लौटे हैं। पिछले 24 घंटे में 45,333 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है। वहीं वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 4,46,952 है।

केंद्रीय गृह सचिव ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को लिखा पत्र
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा, ‘मैं हाल के दिनों में अस्पतालों/ नर्सिंग होम में आग की घटनाओं की ओर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहूंगा। अधिकारियों द्वारा अग्नि सुरक्षा उपायों का पालन न करना चिंता का विषय है।’

गृह सचिव ने आगे कहा, ‘हाल ही में राजकोट के एक अस्पताल के आईसीयू वार्ड में आग लगने की घटना में कोविड-19 के छह मरीजों की जान चली गई। वहीं अहमदाबाद के एक अस्पताल में आठ लोगों की मौत हो गई। जब भारत कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है, तो हमें ऐसी घटनाओं से बचने के लिए अत्यधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है।’

केजरीवाल ने आरटी-पीसीआर परीक्षण दरों में की कमी..
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘मैंने निर्देश दिया है कि दिल्ली में आरटी-पीसीआर परीक्षणों की दरें कम की जाएं। हालांकि सरकारी प्रतिष्ठानों में परीक्षण निःशुल्क किए जा रहे हैं। इसके बावजूद इससे निजी प्रयोगशालाओं में परीक्षण कराने वाले लोगों को मदद मिलेगी।’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *