नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर ने हालात और गंभीर बना दिए हैं। वहीं, देश में दूसरे देशों में सामने आए कोरोना वायरस के विभिन्न स्ट्रेन से संक्रमण के मामले भी सामने आ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि देश में यूके, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका में सामने आए कोविड स्ट्रेन से संक्रमण के 948 मामले हैं।
The total number of cases with UK, South Africa and Brazil variants of the COVID virus in the country till date, is 948: Union Ministry of Health
— ANI (@ANI) April 12, 2021
मुंबई से बाहरी स्थानों की रेलगाड़ियों में यात्रियों की भीड़ बढ़ी…
कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर लगाम कसने के लिए महाराष्ट्र में संपूर्ण लॉकडाउन लगाए जाने की चर्चा के बीच मुंबई में बाहर जाने वाली रेलगाड़ियों में पिछले सप्ताहांत से यात्रियों की भीड़भाड़ बढ़ गई है। यह जानकारी सोमवार को रेलवे के सूत्रों ने दी। बहरहाल, रेलवे प्रशासन ने भीड़ बढ़ने के पीछे का कारण गर्मी के मौसम को बताया है।
सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा इस महीने की शुरुआत में कोविड-19 को लेकर नई पाबंदियां लगाने के बाद से ही बाहर जाने वाली रेलगाड़ियों में भीड़ बढ़ गई है, लेकिन सप्ताहांत में भीड़ ज्यादा देखी गई। कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार द्वारा ‘संपूर्ण लॉकडाउन’ लगाने पर विचार करने के कयास लगाए जा रहे हैं।