नई दिल्ली : संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को लेकर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं। उन्होंने मंगलवार को नॉर्वे, इराक व ब्रिटेन के समकक्षों के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। बैठक के बाद एस जयशंकर ने ट्वीट कर जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि तीनों विदेश मंत्रियों के साथ बैठक सफल रही।
"Discussed our historical ties, economic, energy and development cooperation linkages. Exchanged views on regional and global issues," tweets External Affairs Minister after meeting FM Fuad Hussein of Iraq pic.twitter.com/eQkpeAqWwx
— ANI (@ANI) September 21, 2021
इस दौरान अफगानिस्तान के मौजूदा हालात, अंतरराष्ट्रीय हित के लिए एकीकृत दृष्टिकोण, ऊर्जा, आर्थिक मंदी और व्यापार के मुद्दों पर चर्चा हुई।
एस जयशंकर ने ट्वीट कर बताया कि नार्वे की विदेश मंत्री इने एरिक्सन सोरेइड ने भारत के साथ राष्ट्र सुरक्षा परिषद में किए गए कार्यों की सराहना की। बैठक में अफगानिस्तान के मौजूदा हालातों पर विस्तृत चर्चा हुई और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के हित में एकीकृत दृष्टिकोण अपनाने पर राय बनी।
इराक के विदेश मंत्री फुआद हुसैन के साथ भी उनकी बैठक हुई। इस दौरान एतिहासिक समझौतों, आर्थिक सहयोग, ऊर्जा व विकास कार्यों पर वार्ता हुई। क्षेत्रीय व वैश्विक मामलों पर एक दूसरे के विचारों को दोनों नेताओं ने सुना।
EAM Dr S Jaishankar met new UK Foreign Secretary Liz Truss & discussed progress of Roadmap 2030
"Appreciated her contribution on trade side. Exchanged views on developments in Afghanistan & Indo-Pacific. Urged early resolution of quarantine issue in mutual interest," he tweeted pic.twitter.com/2jTO7eoTLu
— ANI (@ANI) September 21, 2021
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर बताया कि ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट्रस के साथ 2030 के रोडमैप पर वार्ता हुई। इस दौरान उनके द्वारा किए गए व्यापारिक सहयोग की सराहना की। अफगानिस्तान और हिंद-प्रशांत मुद्दे पर विस्तृत वार्ता हुई और एक दूसरे के विचारों को सुना। आपसी हितों को देखते हुए क्वारंटीन मुद्दे पर भी चर्चा की गई।