विपुल कनैया, राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के पैरा लीगल वालंटियर मोहिनी साहू मौसम मेश्राम 72 वर्षीय महिला जो की अनाथ है उसे किसी ने 25 सालों तक रखा था के बाद वह महिला 3:00 बजे उठ कर निकल गई स्टेशन में एक महीने से रह रही थी| बुजुर्ग महिला ममता नगर बख्तावर चौक गली नंबर 2 में आकर रुकी थी , एक महिला द्वारा मोहिनी साहू को कॉल किया गया उसने उस बुजुर्ग महिला के बारे में बताया की 2 दिनों सेयह बुजुर्ग महिला हमारे मोहल्ले में बैठी रहती है एवं मुझे वृद्धा आश्रम जाना है बोलती है |
मोहिनी साहू द्वारा तत्काल प्रभाव से मौसम मेश्राम को कॉल किया मोहिनी साहू एवं मौसम मेश्राम तत्काल उस महिला के पास पहुंच कर मोहल्ले वासी एवं बुजुर्ग महिला से पूछताछ कर पूर्ण जानकारी प्राप्त करने पश्चात 112 को कॉल किया गया तत्पश्चात जहां पहले पूर्व महिला निवास करती थी स्थान मोतीपुर में जाकर घरवालों से बात किया गया एवं उनका पूर्ण दस्तावेज प्राप्त किया गया
घरवाले द्वारा बताया गया कि जिससे पता चला कि वह महिला बुजुर्ग महिला अनाथ है एवं उसे 25 साल से शरण दिया गया है एवं 1 महीने पहले पहले रात को 3:00 बजे उठ कर घर से चली गई तथा खोजबीन करने पर भी वह नहीं मिली कल रात 9:00 बजे बख्तावर चाल ममता नगर तुलसीपुर में उस महिला का रेस्क्यू कर उपचार हेतु जिला मेडिकल चिकित्सालय राजनांदगांव में चिकित्सीय जांच कराया गया तत्पश्चात वह स्वस्थ है जिसे मौसम मेश्राम एवं मोहिनी साहू द्वारा रेन बसेरा आश्रय घर में उन्हें रखा गया जिससे बुजुर्ग महिला अत्यंत खुश है एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को उनके द्वारा धन्यवाद कहा गया जिससे हमें गर्व होता है कि हम इस प्राधिकरण के सदस्य हैं🙏