बाल किशन यादव, खरगोन : जिले में पहली बार कोरोना से संक्रमित 66 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। मरीजों का स्वस्थ्य होने का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा रविवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया।
जारी बुलेटिन के अनुसार स्वस्थ्य होने वाले मरीजों में सनावद-बड़वाह से 34, कोविड केयर सेंटर टेमला रोड़ से 12, महेश्वर से 9, जिला चिकित्सालय व होम आईसोलेशन से 4-4 तथा इंदौर से 3 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। वहीं गत शनिवार रात्रि में कोरोना से संक्रमित 29 मरीजों की पुष्टि की गई। इनमें बड़वाह के ग्राम खोड़ी के 19, 20 व 22 वर्षीय युवक एवं 45-45 व 55 वर्षीय पुरुष के अलावा 13 व 17 वर्षीय बालिका और 32, 38 व 45 वर्षीय महिलाएं पॉजिटिव हुई है। करही रोड़ के 14 वर्षीय बालिका के अलावा 42, 56 व 67 वर्षीय महिला, 42 वर्षीय पुरुष व करही गांव के 60 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव हुए है। इसके अलावा खरगोन के अंजुमन नगर के 13, 15 व 32 वर्षीय पुरुष के अलावा 7 वर्षीय बालिका व 34 वर्षीय महिला, साहकार नगर के 51 व 56 वर्षीय पुरुष और 16 वर्षीय बालिका पॉजिटिव हुई है।
जबकि भीकनगांव टेमला में 39 वर्षीय पुरुष, शाहपुरा बेड़ी में 42 वर्षीय पुरुष तथा मुलठान कसरावद में 31 वर्षीय पुरुष के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। पिछले 24 घंटे में 66 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। इस तरह जिले में कुल 646 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है। इस प्रकार 503 स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। जबकि 17 की मृत्यू तथा 126 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 227 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 107 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। अब 462 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। जिले में कुल 105 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।