करोना वायरस कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के लिए ट्रेन के 55 कोचों को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किया  

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में करोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए ट्रेन के 55 कोचों को क्वारंटाइन / आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किया जाएगा मंडल रेल प्रबंधक श्री श्याम सुंदर गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों को इसके लिए निर्देशित किया है । रायपुर रेल मंडल में तैयारियां चल रही है ।कोरोनावायरस के संक्रमण से पीड़ित रोगियों की संख्या में वृद्धि होने पर इन कोचों का उपयोग किया जाएगा इसके लिए इन कोचों को पूर्णता सैनिटाइज करके मेडिकल इक्विपमेंट्स लगाकर आइसोलेशन वार्ड मैं परिवर्तित किया जा रहा है रायपुर रेल मंडल आपात स्थिति में कोरोनावायरस से लड़ने के लिए सतर्क है।
जानकारी के अनुसार गैर-एसी आईसीएफ स्लीपर कोच को क्वारंटाइन / आइसोलेशन कोच में रूपांतरण के लिए उपयोग करने की योजना बनाई जा रही है। एक भारतीय शैली के शौचालय को स्नान कक्ष में बदलना है। इसे बकेट, मग और सोप डिस्पेंसर से लैस किया जाना है। वॉशबेसिन में लिफ्ट प्रकार के हैंडल के साथ नल प्रदान किए जाएंगे। इसी तरह के नल को उचित ऊंचाई पर प्रदान किया जाना चाहिए ताकि बाल्टी को भरा जा सके।

स्नान कक्ष के पास पहले 02 केबिन अस्पताल कार्यों के लिए रहेंगे/ प्लास्टिक के पर्दे के साथ गलियारे में प्रदान किये जाएंगे ताकि पूरे आठ बर्थ केबिन में प्रवेश और निकास से पर्दा उठाया जा सके। इस केबिन का उपयोग स्टोर / पैरामेडिक्स क्षेत्र के रूप में किया जाएगा।  

चिकित्सा विभाग द्वारा दो ऑक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध कराए जाएंगे, जिसके लिए इस केबिन के साइड बर्थ पर उपयुक्त क्लैंपिंग की व्यवस्था की जानी है, दोनों मध्य बर्थ को प्रत्येक केबिन में हटाया जाना है। चिकित्सा उपकरण रखने के लिए प्रत्येक केबिन में दो, प्रत्येक बर्थ के लिए अतिरिक्त बोटल होल्डर दिए जाएंगे। अतिरिक्त 3 कोट हुक, प्रति केबिन में अंदर मच्छर प्रवेश से बचने के लिए और उचित वेंटिलेशन के लिए खिड़कियों पर मच्छरदानी प्रदान की जायेही प्रत्येक केबिन को 3 डस्टबिन के साथ प्रदान किया जाएगा, जिसमें लाल, नीले और पीले रंग के पैर संचालित दक्कन के साथ कचरा बैग के साथ लगे होंगे।  

डिब्बों के इन्सुलेशन के लिए, बांस / खुस मैट को छत पर चिपकाया जा सकता है और कोच के अंदर और नीचे खिड़कियों के ऊपर और नीचे कोच के प्रत्येक तरफ कोच के अंदर गर्मी के प्रभाव को कम करने के लिए लगाया जा सकता है। लैपटॉप और मोबाइल को कार्यशील बनाने के लिए सभी चार्जिंग पॉइंट को भी सुनिश्चित किया जा रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *