मुखबिर की सूचना पर गोदाम में 50 लाख का गुटखा जप्त, एक आरोपी गिरफ्तार

शुकदेव वैष्णव,महासमुंद : कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए गुटखा और तंबाकू के विक्रय को प्रतिबंधित किए जाने के बाद पुलिस द्वारा इस पर लगातार नजर रखी जा रही है और अवैध रूप से गुटखा बेचने वालों पर लगातार कार्रवाई भी की जा रही है इस क्रम में महासमुंद जिले की बसना पुलिस ने करीब 50 लाख का गुटका जप्त किया है।

मुखबिर की सूचना पर पुरंदर पटेल के द्वारा अपने ग्राम हबेकांटा स्थित गोदाम में भारी मात्रा में शासन प्रशासन द्वारा प्रतिबंधित किया गया पान मसाला (गुटखा) व तम्बाकू के भण्डारण पर कार्यवाही करते हुए उसे जप्त किया है.

बताया गया है कि आरोपी पुरंदर पटेल उर्फ छोटू, उर्फ शिवप्रसाद पटेल उम्र 24 वर्ष बरपेलाडीह थाना बसना जिला महासमुंद के हबेकांटा स्थित गोदाम में जाकर दबिश देकर आरोपी कब्जे से भारी मात्रा में केपी ग्रुप राज श्री पान मसाला पाउच भरा हुआ कुल 110 सफेद नीले रंग की प्लास्टिक बोरी में 3 लाख 30 हजार नग पॉउच राजश्री पान मसाला भरा हुआ, केपी ग्रुप ब्लैक लेवल प्रीमियम चेविंग तम्बाकू भरा हुआ 100 नग सफेद छोटी बोरी में तीन लाख, एक हजार तीन सौ पचास नग पॉउच तम्बाकू कीमती 49 लाख 50 हजार रुपये व तीन सफेद मटमैले प्लास्टिक बोरी में रखे तीर्थराज तम्बाकू कुल चौबीस सौ नग पॉउच आरोपी के कब्जे से जप्त कर भारतीय दंड संहिता की अपराध धारा 188,269,270 का अपराध घटित करना पाये जाने से कार्यवाही किया गया है. जप्त किये गए पाउच की कीमत करीब 49 लाख 74 हजार रुपये आंकी गयी है. इस पर कार्रवाई में बसना थाना प्रभारी वीणा यादव एवं उनके स्टाफ ने काफी बड़ी भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *