नक्सलियों की वर्दी पहन बंदूक की नोक पर डकैती करने वाले 5 गिरफ्तार

पखांजुर : ग्राम कापसी के पी.व्ही. 122 में मछली व्यपारी के घर एक माह पूर्व नक्सली बन कर हुई लूट के मामले में पीड़ित ने पुलिस में मामला दर्ज कराया थापहले तो व्ययपारी इस लूट को नक्सली मामला समझ चुप रहा और इसकी जानकारी किसी को नहीं दी पर घटना के कुछ दिन बाद पुन: पैसे की मांग हुई तो उसे आरोपियों के नक्सली होने पर शक हो गया। जिसके बाद पीड़ित ने मामला पुलिस में दर्ज कराया।

कापसी के ग्राम पी.व्ही. 122 निवासी विश्वजीत अधिकारी पिता स्व निरंजन उम्र 42 वर्ष के ग्राम स्थित निवासी पी.व्ही. 122 में दिनांक 18 अक्टूबर को रात 9 बजे पांच अज्ञान युवकों ने उसका नाम ले घर से बुलाया।जैसे ही पीड़ित घर से निकाला युवकों ने उसे बंदूख दिखाते हुए उससे पैसे की मांग की 5 आरोपी नक्सलियों की वर्दी पहन रखी थी और लाल सलाम के नारे भी लगा रहे थे और साथ में वाकी टाकी भी रखे हुए थे।

आरोपियों ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी और उसकी पिटाई भी की जिसके बाद उसके घर में घुसकर पांच लाख रुपए और दो लाख का सोने के जेवर साथ ले गए।आरोपियों से ने नगद रकम, सोने के नेकलेस, वाकी टाकी, मैगजीन,और मोबाइल जप्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *