रायपुर : विद्यामितानों का बीते 40 दिनों से अनवरत जारी संघर्ष चरम पर पहुंच गया है। सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए विद्यामितानों ने अपना संघर्ष और तेज कर दिया है। एकसूत्रीय मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे विद्यामितान आज प्रदेश के शिक्षा मंत्री का घेराव करने का ऐलान कर चुके हैं।
प्रदेशभर में करीब 2600 विद्यामितान हैं, जिन्हें राज्य सरकार ने भरोसा दिलाया था कि उनका नियमितीकरण आदेश जल्द जारी कर दिया जाएगा, लेकिन सरकार को सत्तासीन हुए दो साल करीब हो चुके हैं, पर प्रदेश के विद्यामितान आज भी जहां के तहां खड़े हैं। इससे पहले सरकार को उन्होंने अपनी मांग और आश्वासन के बारे में बताया था, जिस पर दोबारा उन्हें आश्वस्त किया गया था, लेकिन पूरा नहीं हुआ।
विद्यामितानों का कहना है कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री से उन्होंने कई बार चर्चा का प्रयास किया है, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया, जिसकी वजह से ही विद्यामितानों को अब कड़े फैसले लेने पर मजबूर होना पड़ रहा है। उनका कहना है कि एकमात्र नियमितीकरण की मांग सरकार से की जा रही है, जिस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, यह उनके साथ अन्याय है।