रणजीत_भोंसले
( वरिष्ठ पत्रकार/ मास मीडिया एक्सपर्ट) दाऊजी रायपुर बिलासपुर हाइवे के सिलतरा से स्वामी_आत्मानंद जी के गाँव बरबन्दा तक 4 लेन सड़क बननी चाहिए ।
वर्तमान में बिलसपुर की ओर से आने वाली गाड़ियां रिंग रोड नम्बर 3 होते विधानसभा चौक और एयरपोर्ट तक जाती है । यह रोड बहुत ज्यादा ट्रैफिक वाला हो चुका है जिसके कारण #बिलासपुर की ओर से आने वाले हवाई मार्ग के यात्रियों को एयरपोर्ट तक पहुंचने में अभी से दिक्कते हो रही भविष्य में ट्रैफिक बढ़ने से और दिक्कतें बढ़ेंगी ।
ज्यादा अच्छा है #धरसीवां बाईपास से सिलतरा गाँव के बाहर से विधानसभा को 4 लेन रोड बना कर जोड़ दिया जाय ।
बिलासपुर से नया रायपुर और एयरपोर्ट सहित विधानसभा की दूरी बहुत कम हो जाएगी लोगो को इंड्रस्ट्रीयल एरिया के हैवी ट्रैफिक से मुक्ति भी मिलेगी ।
अब ये मत कहे कोई कि नया साल लगे कुछ घण्टे हुए नहीं कि #सरकार को सुझाव चैंपने शुरू कर दिया । बात जनहित की है जिसमे आम नागरिकों के साथ #हाईकोर्ट_न्यायधीशों और #प्रशानिकअधिकारियों का समय बचेगा ।
यदि सिलतरा से बरबन्दा वाला रोड जो आज खस्ताहाल हालत में है उसे 4 लेन बना दिया जाय और इस सड़क को धरसीवां बाईपास से जोड़ दिया जाय तो #एयरपोर्ट #विधानसभा और #नयारायपुर के लिए एक बेहतरीन सुगम आवागमन हेतु सड़क बन सकती है । ( ये लेेेखक के अपने विचार हैं )