रायपुर : रायपुर में आईपीएल मैच पर सट्टा खिलाते खाईवाल समेत कुल 4 युवको को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है।बता दे कि खाईवाल विशाल खंडेलवाल समेत कटोरा तालाब स्थित घर मे क्रिकेट सट्टा खेलते हुए अन्य 3 सटोरिये गिरफ्तार किये गए है जिनके पास से 3 लाख नगदी समेत 4 मोबाइल जब्त किये गए है। यह कार्यवाही सीएसपी सिविल लाइन नसर सिद्दीकी के निर्देश पर हुई है।


