यशवंत गिरी गोस्वामी, धमतरी : थाना अर्जुनी अंतर्गत ग्राम सांकरा निवासी प्रार्थी ढावल राम साहू पिता स्वर्गीय मनराखन लाल साहू अपने मेटाडोर 609 क्रमांक सीजी 04 जेड बी 0268 एवं महिंद्रा ट्रैक्टर को सांकरा मेन रोड स्थित डीपीएस स्कूल के पास खड़ी किया था कि दिनांक 15/07/2020 की सुबह करीबन 5:00 बजे खेत में काम करने के लिए ट्रैक्टर को स्टार्ट करने पर वह स्टार्ट नहीं हुआ, जिसे देखने पर उस ट्रैक्टर में लगा एमरान कंपनी की बैटरी नहीं थी जिसके चोरी होने का संदेह होने पर पास खड़ी मेटाडोर में जाकर देखा तो उसकी बैटरी भी नहीं थी जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट करने पर थाना अर्जुनी में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
धमतरी एवं कुरूद के मध्य स्थित ग्राम सांकरा मेन रोड पर खड़े वाहन से बैटरी चोरी होने की सूचना पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानू को मिलने पर थाना प्रभारी अर्जुनी को सूचना तंत्र सक्रिय करते हुए त्वरित कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। मेन रोड पर खड़े दो वाहनों से बैटरी चोरी होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धमतरी श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे को स्थानीय चोरों पर संदेह होने से थाना अर्जुनी एवं कुरूद की संयुक्त टीम तैयार कर बारीकी से आसपास के गांव में पतासाजी कराया गया।अज्ञात बैटरी चोरों की पतासाजी के दौरान विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त सूचना एवं संदेह के आधार पर ग्राम गागरा निवासी शिवकुमार बंजारे को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया। पूछताछ में उसने घटना के संबंध में जानने से इंकार किया किंतु अलग-अलग पूछताछ करने पर वह अपने झूठे बयान में फंसते गया और अंततः उसने अपने गांव के ही साथी डोमन लाल यादव के साथ डीपीएस स्कूल के पास खड़ी ट्रेक्टर एवं मेटाडोर से बैटरी चोरी करना एवं 1-1 बैटरी को आपस में बंटवारा कर रखना स्वीकार किया, जिस पर आरोपी शिव कुमार बंजारे एवं डोमन लाल यादव के कब्जे से पृथक-पृथक 1-1 बैटरी व आरोपी शिव कुमार बंजारे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर विधिवत गिरफ्तार किया गया।
विवेचना क्रम में दोनों आरोपियों के अन्य किसी घटना में शामिल होने की आशंका होने पर पूछताछ के दौरान आरोपी शिवकुमार बंजारे ने बताया कि दिनांक 23/06/2020 को रात्रि अपने साथी कमलेश यादव एवं अमित सोनवानी के साथ संबलपुर बोडरा नहर पुलिया के पास सुनसान क्षेत्र में एक व्यक्ति से उसका सैमसंग मोबाइल लूटकर मोटरसाइकिल से भाग गए तथा लूटे हुए मोबाइल को दूसरे साथी अनिल नेताम के पास रखना बताया, जिस पर आरोपी शिव कुमार बंजारे के मेमोरेंडम कथन व अपराध स्वीकारोक्ति के आधार पर उसके अन्य साथियों के सकुनत में दबिश दी गई। आरोपी कमलेश यादव व अमित सोनवानी मिले जिन्हें विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जप्त किया गया। आरोपी अनिल नेताम फरार है, जिसकी पतासाजी की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड प्राप्त किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम –
01. शिव कुमार बंजारे पिता दिनेश कुमार बंजारे उम्र 24 वर्ष साकिन गागरा थाना अर्जुनी जिला धमतरी
02. डोमन लाल यादव पिता दूजराम यादव उम्र 20 वर्ष साकिन गागरा थाना अर्जुनी जिला धमतरी
03. कमलेश यादव पिता शिव कुमार यादव उम्र 24 वर्ष साकिन छाती भाठापारा थाना कुरूद जिला धमतरी
04. अमित सोनवानी पिता खेमलाल सोनवानी उम्र 26 वर्ष साकिन छाती थाना कुरूद जिला धमतरी
आरोपियों से बरामद माल मशरूका – 02 नग बैटरी कीमती ₹16000 व घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिल
इस प्रकार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धमतरी के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के पर्यवेक्षण में थाना अर्जुनी व कुरूद की संयुक्त टीम के द्वारा चोरी की गईं बैटरी सहित घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए चोरी एवं लूट के दो पृथक-पृथक मामलों का खुलासा करने में सफलता अर्जित किया गया है।