बिलासपुर : बिलासपुर में एक खौफनाक मामला सामने आया है। यहां पर नशे के लिए कफ सिरप का सेवन करने वाले 24 साल के युवक की मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक घटना बिल्हा ब्लॉक के बरतोरी गांव की है। जहां नशे के लिए कफ सिरप पीने वाले एक युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। उसके साथ शामिल दो अन्य युवकों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। दोनों युवकों को उपचार के लिए बिलासपुर के सरकारी अस्पताल सिम्स में दाखिल किया गया है।
पुलिस की पड़ताल में यह बात सामने आई है कि शुक्रवार को बरतोरी में चौलाराम कौशिक मेडिकल शॉप चलाता है। उसके पास खगेश कौशिक और किशन पारकर (22) पहुंचे थे। किशन भी बरतोरी का ही रहने वाला है। चौलाराम ने दोनों को बताया कि उसके पास एक कफ सिरप है, जिससे बहुत नशा होता है। उसकी बातों में आकर खगेश और किशन दवा पीने को तैयार हो गए। इसके बाद तीनों ने 100-100 एमएल की दो कफ सिरप पी ली और अपने-अपने घर चले गए।
घर पहुंचते बिगड़ी तबीयत…
सिरप का सेवन करने के बाद तीनों अपने घर निकल गए, इधर खगेश और किशन कि तबीयत बिगड़ने लगी। घर वालों ने जब जानकारी ली तो उन्होंने मेडिकल दुकान से कफ सिरप पीने की बात उन्हें बताई। इधर, मेडिकल स्टोर चलाने वाले चौलाराम की तबीयत भी बिगड़ने लगी। जिसके बाद देर रात तीनों को सिम्स में भर्ती करवाया गया। जहां पर इलाज के दौरान खगेश की मौत हो गई। वहीं चौलराम और किशन कि हालत गंभीर बनी हुई है। मामले की जानकारी अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को दी है।
वहीं पूरे मामले को लेकर CMHO प्रमोद महाजन ने कहा है कि मामले कि जांच कराई जा रही है। अगर सिरप में गड़बड़ी पाई गई तो मेडिकल स्टोर और एजेंसी से दवाइयां जब्त की जाएगी। इस मामले को लेकर ASP ग्रामीण रोहित झा ने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं, इसके लिए हम डॉक्टरों से भी बात कर रहे हैं। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।