बिप्लब कुण्डू,पखांजूर: एक तरफ देश और राज्य में कोरोना का प्रोकोप तेजी से बड रहा है! सम्पूर्ण देशवासी कोरना के मार झेल रहा है !ऐसे में नक्सल ग्रस्त जिले के रूप में पहचान रखने वाले छत्तीसगढ़ सीमा से लगे गडचिरोली जिले के दुर्गम क्षेत्र के करीब 22 ग्राम पंचायतो ने एक साथ नक्सलियो के लिए प्रवेश बंदी का निर्णय लिया है !जिससे यह स्पष्ट होता है की,दुर्गम क्षेत्र के ग्रामीण कोरोना का दहेशत में नक्सली दहशत को पनपने नहीं देना चाहते है !
यह बता दे की,गडचिरोली जिला निर्माण के कुछ वर्ष बाद ही इस जिले में नक्सल आन्दोलन सक्रीय हो गया है !नक्सलियो ने अब तक अनेक निर्दोष लोगो की हत्याए की है !इतना ही नहीं सरकारी संपत्ति को भी हनी पहुचाया है !नक्सलियो से लड़ते हुए अनेक पुलिस अधिकारी व जवान शहीद हो गए है ! ऐसे में नक्सलियो के हिंसक वारदातों से त्रस्त जिले के ग्रामीण ने पूरी तरह नक्सल गाँव बंदी करना शुरू कर दिया !
अब तक जिले के अनेक गाँव ने नक्सल गाँव बंदी किया है !बता दे की नक्सली द्वारा यदि किसिस हिंसक घटना का अंजाम दिया जाता है तो ,ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्र के लोग सड़क पर उतर कर नक्सल आन्दोलन का तीब्र निषेध करते है ! जिससे ये बात पुष्टि होता है की,दुर्गम क्षेत्र के आदिवासी भी नक्सल आन्दोलन से दूर रहना चाहते है !ऐसे में देश और राज्य में फैले कोरोना वायरस से देश की जनता पूरी तरह त्रस्त हो गई है !
इससे गडचिरोली जिला भी चूता नहीं है !सरकार और प्रशासन द्वारा लोगो को घरो में रहने की अपील की जा रही है !गडचिरोली जिले के एक तरह लोग कोरोना के साथ जंग लड़ रहा है ! वही दूसरी और जिले के आदिवासी नागरिक नक्सल आन्दोलन को भी बर्दास्त नहीं कर रहे है !
बता दे की,लाकडाउन की कालविधि में भी अहेरी उप विभाग के करीब 22 ग्राम पंचायत ने एक साथ नक्सल गाँव बंदी का निर्णय लिया है !विशेषतरू निर्णय लेते समय सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया गया !
नक्सल गाँवबंदी का निर्णय लेने वाले ग्राम पंचायत में…
डोदगिर,शेडा,आसली,मुखनपल्ली,बीराडीघाट,कोंजेड़,यालाराम,कामासुर,मुत्तापुर,तोड्का,मिट्टीगुदम,पेठा,जोगनगुडा,कोड्सापल्ली,देचिलीपेठा,सिंघा,किस्थापुर,पेरकाभट्टी,पत्तिगांव,लाखनगुडा,अदि समेत कुल 22 ग्राम पंचायत का समावेश है ! साथ ही सम्बंधित गाँव ने नाक्सालियो विकासकार्य में बढ़ा न पहुचाय ऐसे स्पष्ट चेतावनी भी नक्सलियो को दिया है !
प्रवेश बंदी करने वाले गाँव को मिलेगा अनुदान !
जिले के 22 गाँव को नक्सल प्रवेशबंदी योजना के तहत अनुदान दिलाने के लिए जिलाधीश के माध्यम से सरकार के पास प्रस्ताव भेजा जायगा ! वही सरकार का निर्णय ने सम्बंधित गाँव को विकास कार्य हेतु 6 लाख रूपया दिए जायंगे ! उक्त राशी दिलाने के लिए पुलिस विभाग प्रयाश करेगा !नक्सल प्रवेश बंदी करने के निर्णय का पुलिस विभाग स्वागत करती है ! ( शैलेश बलकवडेकृजिला पुलिस अधीक्षक गडचिरोली )