अमेरिका में नाचा मनाएगा 20वां छग स्थापना दिवस

राज्यपाल सहित नामी-गिरामी हस्तियां होंगे शामिल
0 देशी-विदेशी हस्तियों द्वारा संस्कृति, भाषा, साहित्य को बढ़ावा
0 छग के कामयाब युवाओं के द्वारा वर्चुअल आयोजन    

रायपुर। नार्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन के अध्यक्ष गणेश कर ने बताया कि दुनिया भर में रह रहे छत्तीसगढ़ के एनआरआई समुदाय के एसोसिएशन नाचा द्वारा 1 नवंबर 2020 को अमेरिका में 20वें छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस का समारोह आयोजित किया जाएगा।
नाचा अपने गठन के कारण छत्तीसगढ़ी संस्कृति, भाषा और साहित्य को बढ़ावा देने के साथ-साथ अपने राज्य को सर्वोच्च संभव सम्मान देने का प्रयास कर रहा है। इसको नाचा के यू-ट्यूब चैनल और फेसबुक पेज के माध्यम से भारत समय के अनुसार 2 नवंबर को सुबह 6.30 बजे प्रसारित किया जाएगा। श्री कर ने बताया कि उनकी टीम एक भव्य आयोजन कर रही है जो छत्तीसगढ़ के गौरव को कई गुना बढ़ा देगा। छत्तीसगढ़ की सभी प्रमुख हस्तियां जैसे राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके, सांस्कृतिक मंत्री अमरजीत भगत, सैन फ्रांसिस्को के कौंसल डॉ. टीवी नागेन्द्र प्रसाद, नेपरविले (शिकागो) मेयर स्टीव कीरिको, अंतर्राष्ट्रीय कवि पद्मश्री सुरेन्द्र दुबे, छत्तीसगढ़ी अभिनेता गायक पद्मश्री अनुज शर्मा, भारत सरकार जीएसटी न आयुक्त अजय पाण्डेय, भारत सरकार जीएसटी न संयुक्त आयुक्त राजेश सिंह, लोकप्रिय अभिनेता-गायक सुनिक मानिकपुरी, लोकप्रिय छत्तीसगढ़ी गायिका अरू साहू और अंतर्राष्ट्रीय गायन संवेदना वंदना विश्वास आदि शामिल होंगे।
श्री कर ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रमुख छत्तीसगढ़ी लोगों की नृत्य शैली जैसे सुआ नृत्य, कर्मा नृत्य, शैला, भरिया को उजागर करेगा। पद्मश्री सुरेन्द्र दुबे, पद्श्री अनुज शर्मा उनके ग्रुप आग, सुनील मानिकपुरी और कई अन्य सांस्कृतिक प्रदर्शन होंगे। कार्यक्रम में संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर में नाचा के विभिन्न प्रदर्शन भी शामिल होंगे। श्री कर ने बताया कि नाचा ने इस अवसर के लिए एक गीत तैयार किया है जो कि निश्चित रूप से पूरे छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय गीत बन जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *