नगरी के 92 वनपट्टाधारियों की 203 एकड़ बंजर भूमि का होगा कायाकल्प, कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य

यशवंत गिरी गोस्वामी, धमतरी : जिला प्रशासन धमतरी कीे पहल पर आदिवासी विकासखण्ड नगरी के छहः ग्रामों के 92 वन अधिकार पट्टाधारी कृषकों के 203 एकड़ बंजर भूमि का कायाकल्प होगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नम्रता गांधी के निर्देश पर सहयोगी संस्था ‘प्रदान‘ की टीम ने नगरी विकासखण्ड के ग्रामों का भ्रमण कर ग्राम गुहाननाला, बांधा, गजकनार, दिनकरपुर, झुंझराकसा एवं दौड़पंडरीपानी में एक पंेच में लगे पट्टाधारियों का चिन्हाकन किया। साथ ही महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना, डी.एम.एफ, कृषि, उद्यानिकी एवं क्रेडा विभाग के विभिन्न योजनाओं के अभिसरण से विस्तृत कार्य योजना तैयार किया गया।

आम, कटहल, मुनगा, पपीता, नींबू तथा बाउंड्री में खम्हार एवं करौंदा का वृक्षारोपण…

कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य की विशेष पहल पर विभिन्न योजनाओं से 1.33 करोड़ रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई। बताया गया है कि इन बंजर भूमियों में विभिन्न प्रकार के आम, कटहल, मुनगा, पपीता, नींबू तथा बाउंड्री में खम्हार एवं करौंदा का वृक्षारोपण किया जाएगा। पौधा बड़े होते तक बीच के खाली जमीन में रागी, मक्का, अरहर, उड़द, मूंग का फसल लिया जाएगा तथा ग्रीष्म ऋतु में साग-भाजी की खेती होगी।

सोलर पम्प एवं ड्रिप सिंचाई के लिए जिला खनिज न्यास निधि से 73.41 लाख रूपये स्वीकृत…

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नगरी श्री पी.आर. साहू ने बताया कि कलेक्टर द्वारा सभी छहों ग्रामों के पेंच की फेंसिंग, बोर खनन, सोलर पम्प एवं ड्रिप सिंचाई के लिए जिला खनिज न्यास निधि से 73.41 लाख रूपये स्वीकृत किया गया है। झुंझराकसा के 24 वनपट्टाधारियों की 37 एकड़ भूमि पर फलदार वृक्षों का पौधरोपण सोमवार 13 जूलाई को किया जाएगा। सुबह 9ः30 बजे विधायक सिहावा डाॅ. लक्ष्मी ध्रुव द्वारा इसका शुभारम्भ किया जाएगा। इस मौके पर जनपंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत झंुझराकसा के सरपंच, पंच, गणमान्य जनप्रतिनिधि और कलेक्टर, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *