माउंट आबू : 16 मार्च को ब्रह्माकुमारीज संस्थान के शांतिवन में आयोजित राजयोग शिविर में भाग लेने आये महाराष्ट् के 16 सौ किसान महाराष्ट् सरकार से स्वीकृति के बाद अपने अपने घरों के लिए रवाना हो गये। इन्हें तकरीबन 60 बसों के साथ छोटी-बड़ी गाड़ियों से भेजा गया।
ब्रह्माकुमारीज संस्थान के शांतिवन में राजयोग शिविर में भाग लेने आये महाराष्ट् के अलग अलग हिस्सों से आये 16 सौ किसानों को महाराष्ट् सरकार के परमिशन के बाद उन्हें प्राईवेट बसों तथा छोटी बड़ी गाड़ियों से रवाना कर दिया गया है। वे अपने अपने घरों के लिए प्रस्थान कर गये है। महाराष्ट् सरकार ने इसके लिए महाराष्ट् के रास्ते में पड़ने वाले गुजरात तथा मध्य प्रदेश सरकार के लिए भी इसके लिए सूचित किया था।
इसमें राजस्थान सरकार तथा जिला कलेक्टर सिरोही ने मुख्य भूमिका निभायी। इन सभी किसानों को सरकार की गाईड लाईन के तहत भेजा गया। जिसमें सोशल डिस्टेसिंग, सेनेटाईजेशन, मास्क तथा अन्य सभी चीजों का पूरी तरह से ध्यान रखा गया। इसके साथ ही सभी को मास्क के साथ स्क्रीनिंग भी की गयी। ताकि किसी भी प्रकार की कोई प्राब्लम ना आये
गौरतलब है कि 16 मार्च को ब्रह्माकुमारीज संस्थान के शांतिवन में महराष्ट्, आन्ध प्रदेश तथा तेलंगाना के पांच हजार लोग भाग लेने आये थे उसी समय लाॅक डाउन हो गया। इसमें तीन हजार तो जाने में सफल रहे लेकिन दो हजार लोग फंस गये थे।